मुजफ्फरनगर: जिले में बाल शोषण के आरोपों में फंसे आश्रम के संचालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आरोपी आश्रम छोड़कर फरार होने की फिराक में था. देर शाम पुलिस ने आरोपी संत के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. भोपा थाना क्षेत्र के शुकतीर्थ स्थित गौड़ीय मठ आश्रम में बच्चों को बंधक बनाने की शिकायत पर चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की टीम आश्रम में रह रहे दस बच्चों को रिहा कराकर बाल कल्याण समिति में पहुंचाया गया है.
वहीं चाइल्ड हेल्पलाइन की समन्वयक राखी देवी ने भोपा थाने पर तहरीर देकर बताया कि गौड़ीय मठ आश्रम में बंधक दस बच्चों को रिहा कराकर बाल कल्याण समिति को सौंपा गया. बच्चों ने अपने साथ शारीरिक, मानसिक शोषण सहित यौनाचार के आरोप आश्रम के संचालक स्वामी भक्ति भूषण गोविन्द महाराज पर लगाए थे. चिकित्सीय परीक्षण के बाद चार बच्चों के साथ यौनाचार की पुष्टि हुई है. थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि आरोपी संत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.