मुजफ्फरनगर: नोएडा के श्रीकांत त्यागी रविवार को मुजफ्फरनगर पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले मेरठ में एक बहुत बड़ी सभा (Tyagi Samaj meeting in Muzaffarnagar) करेंगे. इस दौरान नगर निकाय चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में त्यागी समाज भारतीय जनता पार्टी का बहिष्कार करने का काम करेगा, जिस तरह से गौतमबुद्धनगर में 8 लाख लोगों की संख्या को सरकार ने अनदेखा करने का काम किया है, उसका बदला त्यागी समाज लेकर रहेगा.
कुतुबपुर गांव में त्यागी समाज की सभा में पहुंचे श्रीकांत त्यागी ने कहा कि वे लगातार अपने समाज का दौरा कर रहे हैं. 2024 का लोकसभा चुनाव नजदीक है. समाज बड़े पैमाने पर समर्थन दे रहा है. उन्होंने कहा कि त्यागी समाज कुछ बड़े फैसले लेने की तैयारी कर रहा है. लोकसभा चुनाव से पहले मेरठ में एक बहुत बड़ी सभा का आयोजन किया जाएगा. इस सभा में जो निर्णय लिए जाएगे, उनका खुलासा करेंगे. साथ ही उन निर्णय को लागू करने की कोशिश की जाएगी. 2024 के चुनाव के सवाल पर श्रीकांत त्यागी ने कहा कि चुनाव सर्व समाज का होता है. वर्तमान में हमारे साथ जो घटना घटी है, उस घटना को लेकर समाज में बहुत रोष है और वर्तमान सरकार भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ समाज का 95 फीसदी लोग है.
उन्होंने कहा कि त्यागी, भूमिहार, मौईयार, चितवार और अयंगर सहित 14 उपनामों से जानी जाने वाली जाति और भगवान परशुराम के वंशज बड़े पैमाने पर भारतीय जनता पार्टी से परेशान है. जिस तरह भारतीय जनता पार्टी ने हमारे साथ व्यवहार किया है, उससे भारतीय जनता पार्टी में छोटे से छोटा कार्यकर्ता भी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है. उन्होंने कहा कि हम 2024 के चुनाव से पहले एक महासभा करेंगे, उसके बाद चुनावी की रणनीति तय करेंगे.
यह भी पढ़ें: जेल से छूटे श्रीकांत त्यागी ने भाजपा नेताओं पर राजनीतिक हत्या करने का लगाया आरोप