मुजफ्फरनगर: थाना चरथावल पुलिस ने बुधवार की देर रात मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों के पास से अवैध तमंचों के अलावा चोरी किए गए विद्युत मोटर भी बरामद किए हैं. पुलिस ने तीनों युवकों पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा दिया.
पुलिस के अनुसार ये शातिर किस्म के बदमाश हैं, जो देर रात्रि में किसानों के ट्यूवेल से विद्युत मोटरों को चोरी करने का काम करते थे. पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम शाहरुख, अदन्नान और दानिश बताया. इन बदमाशों पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में तकरीबन 12 मुकदमें दर्ज हैं.
तितावी थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए चार बदमाश
वहीं दूसरी घटना तितावी थाना क्षेत्र की है. जहां गुरुवार की सुबह वाहन चेकिंग के दौरान धौलरा जसोई रोड पर पुलिस की चार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. पुलिस मुठभेड़ के बाद चारों शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से एक पिस्टल, एक रिवॉल्वर, एक तमंचा, कुछ कारतूस, दो मोटरसाइकिल, एक मोबाइल और दस हजार की नगदी बरामद की है. पुलिस पूछताछ में पकड़े गए शातिर लुटेरों ने हाल ही में मुजफ्फरनगर और शामली जनपद में पांच लूट की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है.
शातिर लूटेरों की पहचान खालिद निवासी चिरौली नवादा थाना भौराकलां, विकास निवासी ग्राम धौलरी थाना तितावी, चांद वीर निवासी चिरौली नवादा थाना भौराकलां और महबूब निवासी थाना बुढाना मुजफ्फरनगर के रूप में की गयी है. एसपी ग्रामीण नेपाल सिंह ने बताया कि पकड़े गए लुटेरों का इतिहास खंगालने में पुलिस जुटी हुई है. इन बदमाशों पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तकरीबन 12 मुकदमे दर्ज हैं. सभी लुटेरों को पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है.