मुजफ्फरनगर: कोरोना वायरस का असर मुजफ्फरनगर में स्थित एशिया की सबसे बड़ी गुड़ मंडी पर भी दिख रहा है. इस समय गुड़, खाण्ड, शक्कर का सीजन अपने चरम पर रहता था, लेकिन इस वायरस के चलते इस पर भी इसका असर साफ तौर पर देखा जा सकता है. हालांकि लॉकडाउन के बावजूद गुड़ बनाने वाले कोल्हुओं और किसानो को जिला प्रशासन ने छूट जरूर दे रखी है, जिसके चलते किसान अपना गुड़ शक्कर मंडी ला रहे है.
इस मंडी के व्यापारियों के सामने इस माल को सप्लाई करने के लिए और इनकी पैकिंग में इस्तेमाल होने वाले डिब्बों और जूट के कट्टे थैलों की कमी खल रही है, क्योकि पैकिंग का सामान सब बाहरी जनपदों से आता है. इसके चलते शनिवार को संजीव बालियान ने गुड़ मंडी का निरिक्षण किया और यहां के व्यापारियों को आश्वाशन दिलाया कि जल्द ही उनकी इस समस्या का निस्तारण किया जायेगा.
संजीव बालियान ने बताया कि मंडी में लगातार कुछ न कुछ समस्याएं आ रही थीं. उसी संबंध में यहां का निरीक्षण किया तो दो समस्याएं सामने आ रही हैं. इसमें डिब्बे की पैकिंग की समस्या भी है. इन समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- मेरठ पुलिस पर पथराव के मामले में इमाम सहित 4 पत्थरबाज गिरफ्तार