मुजफ्फरनगर: यूपी के मत्स्य पालन मंत्री डॉ. संजय निषाद (Dr Sanjay Nishad in muzaffarnagar) गुरुवार को मुजफ्फरनगर दौरे पर पहुंचे. यहां पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस (PWD Guest House muzaffarnagar) में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह अपने समाज के लोगों से कहते हैं कि उत्पीड़न मत भूलो और कांग्रेस कि सरकार ने आरक्षण की फाइल गायब करा दी थी. पिछली सरकारों ने जो दर्द दिया है, सताया है उसे मत भूलना.
उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी सरकारों ने उनके समाज का हमेशा उत्पीड़न किया. सरकार ने आरक्षण की फाइल भी गायब करा दी थी. ऐसे उत्पीड़न से निपटने के लिए समाज झंडा उठाए. झंडा उठाते ही प्रदेश और केन्द्र को मंत्रालय मिला और उन्होंने मछुआरा समाज के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Nahi) पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि उन्हें तो कांग्रेस जोड़ो यात्रा (Congress Jodo Yatra) निकालनी चाहिए. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस छोड़ो और भारत जोड़ो दोनों एक साथ कहां चलेगा. कांग्रेस ने 70 सालों में मछुआरा समुदाय पर बिकाऊ का लेबल लगा कर बर्बाद कर दिया. डॉक्टर संजय निषाद ने समाज के लोगों पर निषाद पार्टी का लेबल लगा दिया. जैसे ही निषाद पार्टी का लेवल लग गया, वैसे ही समाज इतना कहने लगा कि उसे पव्वा नहीं, उसे पार्टी चाहिए, पावर चाहिए.
कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश- प्रदेश विकास के पथ पर है. यदि मछुआरा समुदाय सरकारी योजनाओं का लाभ उठाए तो उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सकती है. जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से प्रदेश का विकास हो रहा है. उन्होंने मछुआरा समुदाय से मत्स्य गतिविधियों से जुड़ने की अपील की और कहा कि अपने आसपास के गरीब और निर्बल व्यक्तियों को मत्स्य पालन से लाभ लेने के लिए प्रेरित करें, ताकि उनका मछलियों का विक्रय कर अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकें.
यह भी पढ़ें: संजय निषाद बोले, देश में मंदिरों के पास से हटाईं जाएं मस्जिदें, मदरसों से आतंकवाद कनेक्शन
बता दें कि मुजफ्फरनगर के पीडबलूडी गेस्ट हाउस में विरोध करने जा रहे कांग्रेस नेता देवेन्द्र कश्यप (Congress leader Devendra Kashyap) को शहर कोतवाली पुलिस ने मीनाक्षी चौक पर ही हिरासत में ले लिया. उनको हिरासत में लिए जाने के सवाल पर मत्स्य पालन मंत्री संजय निषाद ने कहा कि एक रिकार्डिंग कंपनी का नाम एचएमवी था, यानी हिज मास्टर्स वाइस. उस कंपनी का लोगो एक कुत्ता था, जिसका मतलब होता था कि रिकार्डिंग से जो आवाज निकल रही है, वह उसके मालिक की आवाज है. उन्होंने देवेन्द्र कश्यप का नाम लिये बगैर कहा कि वह अपनी भाषा नहीं बोल रहे है.
मंत्री का विरोध करने जा रहे कांग्रेस नेता हिरासत में
बता दें कि मुजफ्फरनगर में प्रदेश के मत्स्य पालन मंत्री और निषाद पार्टी अध्यक्ष डॉ संजय निषाद का विरोध करने जा रहे कांग्रेस नेता देवेन्द्र कश्यप सहित अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया. कांग्रेस नेता देवेन्द्र कश्यप ने आरोप लगाया कि डा. संजय निषाद ने निषाद पार्टी का गठन कर आरक्षण के नाम पर वोट मांगे, जिसके बाद उन्होंने समाज की वोट का सौदा कर दिया, वे बिना आरक्षण लिये ही शांत हो गए.
कांग्रेस नेताओं ने डॉ. संजय निषाद पर आरक्षण को भूलने का आरोप लगाया और कहा कि समाज के लोगों को आरक्षण की राह दिखाकर डॉ. संजय निषाद अब सत्ता सुख भोग रहे हैं. उन्हें समाज के लोगों की वोट लेने के बाद अब उनकी परवाह नहीं . प्रदेशभर के मछुआरा समुदाय के लोगों ने उनकी आवाज पर निषाद पार्टी और बीजेपी का समर्थन किया था. लेकिन आज समाज अपने को ठगा महसूस कर रहा है और आज उसकी सुनने वाला कोई नहीं. देवेन्द्र कश्यप अपने समर्थकों के साथ संजय निषाद का विरोध करने के लिए मुजफ्फरनगर के पीडब्लूडी डाक बंगले पर जा रहे थे. उसी दौरान शहर कोतवाली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
यह भी पढ़ें: 7वां स्थापना दिवस : मंत्री निषाद बोले, जल्द मिलेगा मछुआ समाज को आरक्षण