मुजफ्फरनगर: महाबीर चौक स्थित सपा कार्यालय में शनिवार को सपा कार्यकर्ताओं की मासिक मीटिंग हुई. इस दौरान सपा नेताओं ने भाजपा सरकार को पूरी तरीके विफल बताया. सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि योगी सरकार में युवा बेरोजगार हैं. किसानों-मजदूरों की दुर्दशा है.
उन्होंने कहा कि व्यापारियों और महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है. बढ़ते अपराध से पलायन हो रहा है और विपक्षी नेताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज हो रहे हैं, जिससे भाजपा सरकार पूरी तरह जनता में अपना विश्वास खो चुकी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार में बने रहने का अपना नैतिक अधिकार खो दिया है. महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने कहा कि सरकार विफल है और पुलिस प्रशासन निरंकुश होकर जनता का उत्पीड़न कर रहे हैं.
सपा कार्यालय पर उपस्थित पूर्व सपा प्रत्याशी हाजी लियाकत अली और पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी ने कहा कि इस अहंकारी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. सपा महिला नेता शाहीन बेगम और दीप्ति पाल ने भाजपा सरकार को महिला विरोधी बताते हुए हाथरस, बलरामपुर और अन्य जिलों में हुए अपराध को योगी सरकार की विफलता करार दिया.
मीटिंग का संचालन जिला महासचिव जिया चौधरी ने किया. इस दौरान मीडिया प्रभारी साजिद हसन, सपा नेता शौकत अंसारी, राजीव बालियान समेत कई सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.