मुजफ्फरनगर: जिले में सपा कार्यकर्ताओं ने सीएए को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया था. वहीं अब सपा एनपीआर को लेकर भी विरोध में उतर आई है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता हर मंगलवार को जिले के किसी एक चौराहे पर NPR के विरोध में प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक करेंगे.
- सपा एनपीआर का विरोध करेगी.
- हर मंगलवार को जिले के किसी एक चौराहे पर विरोध प्रदर्शन होगा.
- प्रदर्शन के माध्यम से सपा लोगों को एनपीआर और सीएए को लेकर जागरूक करेगी.
जानिए क्या बोले सपा महानगर अध्यक्ष
हमारी पार्टी ने सिर्फ सीएएए के लिए ही नहीं, बल्कि एनपीआर के विरोध में भी प्रदर्शन करेगी. वहीं हम एनपीआर और सीएए के विरोध में भी जन जागरण अभियान चलाएंगे, जहां सपा कार्यकर्ता हर मंगलवार अलग-अलग चौराहों पर आम लोगों को जागरूक करेंगे. इसी के चलते आज सपा कार्यलय पर मीटिंग की गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम पांच लोगों की कमेटी बनाने के लिए सोच रहे हैं, जहां कमेटी तय करेगी कि विरोध प्रदर्शन कैसे करना है. हमारा यह लक्ष्य तय हुआ है कि हर चौराहे पर जब हम प्रोग्राम करें, तो कम से कम मुख्य रूप से 100 जिम्मेदार लोग उस क्षेत्र के मौजूद रहें.