ETV Bharat / state

सेवानिवृत्त एसडीओ व पत्नी को बंधक बनाकर लाखों की डकैती

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बिजली विभाग के एक सेवानिवृत्त एसडीओ और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर डकैत लाखों रुपए नकद व जेवरात ले गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बंधक बनाकर लाखों की डकैती
बंधक बनाकर लाखों की डकैती
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 9:36 AM IST

मुजफ्फरनगरः जिले में बिजली विभाग के एक सेवानिवृत्त एसडीओ और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर डकैत लाखों का माल ले गए. सूचना मिलते ही एसएसपी अभिषेक यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा बदमाशों की तलाश में टीम गठित कर दी. वहीं, रिटायर एसडीओ विनय कुमार अग्रवाल ने बताया कि घटना के दौरान डकैत ये भी कहते रहे कि बाबूजी माल ले जाना हमारी मजबूरी है, हम आपको कुछ नहीं करने वाले.

रात को घर में घुसे बदमाश
जिले के थाना नई मंडी क्षेत्र के मोहल्ला पटेलनगर में हाइडिल विभाग के सेवानिवृत्त एसडीओ विनय कुमार अग्रवाल अपनी पत्नी के साथ रहते हैं. उनके बच्चे दूसरे शहरों में रहते हैं. बताया जाता है कि मंगलवार देर शाम वीके अग्रवाल घर से बाहर गए हुए थे. वे घर लौटे ही थे कि इसी बीच घर की घंटी बजी और उनकी पत्नी ने जैसे ही दरवाजा खोला तो 6-7 बदमाश घर में दाखिल हो गए. उन्होंने वीके अग्रवाल व उनकी पत्नी नीना अग्रवाल को बंधक बना लिया. दंपत्ति को घर के बाथरूम में बंद कर दिया. घर से नकदी व जेवरात एक बैग में भरने के बाद बदमाश मुख्य गेट से ही फरार हो गए. बदमाशों ने घर में रखे टेलीफोन के तार भी काट दिए थे और उनका मोबाइल फोन भी अपने कब्जे में ले लिया. बदमाशों के जाने के बाद किसी तरह दंपत्ति ने बंधन मुक्त होते हुए घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी.

ड्राई फ्रूट-चॉकलेट खाकर घटना को दिया अंजाम
विनय अग्रवाल ने बताया कि घर में अंदर 5-6 बदमाश घुसे थे और हथियार के बल पर पति-पत्नी को बंधक बनाकर उनसे सारे जेवर और नकदी ले ली. बदमाश हाथ जोड़कर अग्रवाल दंपत्ति से ये कहते रहे कि बाबूजी हम आपको कुछ नहीं कहेंगे लेकिन माल ले जाना हमारी मजबूरी है. हमें तो माल चाहिए. बदमाशों ने घर में रखे ड्राई फ्रूट और चॉकलेट भी खाई और बड़े आराम से बेफिक्र होकर इस वारदात की.

फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंचे एसएसपी
बदमाशों के जाने के बाद दंपत्ति ने शोर मचाया, तो पड़ोसी वहां पहुंचे और दंपत्ति को बाहर निकाला. नई मंडी पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर नई मंडी कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित दंपत्ति से बदमाशों के बारे में जानकारी ली. पुलिस ने बदमाशों का हुलिया भी पता किया. फॉरेंसिक जांच टीम व डॉग स्क्वाड ने भी खोजबीन की.

पॉश कॉलोनी में डकैती से हड़कंप
डकैती की जानकारी मिलते ही एसएसपी अभिषेक यादव व एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दंपति से बातचीत की. उन्होंने बताया कि बदमाश हथियार लेकर घर में घुसे थे. बदमाशों ने लाखों रुपए के जेवरात व नकदी लूटी है. वहीं एसएसपी अभिषेक यादव का कहना है कि बदमाशों ने दंपत्ति को बंधक बनाकर वारदात की है. आसपास के घरों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है. वहीं, बदमाशों को पकड़ने के लिए डॉग स्क्वॉड भी लगाई गई है. वहीं, देर रात तक पुलिस छानबीन व पूछताछ करती रही.

नेता व व्यापारी पहुंचे
डकैती की जानकारी मिलने पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप, भाजपा नेता राजीव गर्ग, व्यापारी नेता संजय मित्तल, पालिका सभासद प्रियांशु जैन भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान वहां पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. वहां मौजूद लोगों ने एसएसपी के सामने ही नई मंडी पुलिस की कार्यप्रणाली पर रोष व्यक्त करते हुए डकैती की घटना का शीघ्र खुलासा करने की मांग की है. एसएसपी ने आश्वासन दिया कि डकैती की घटना का शीघ्र खुलासा किया जाएगा. इसके लिए पुलिस टीम भी गठित कर दी गई है. सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरुप ने कहा कि इस सुरक्षित इलाके में भी अगर इस तरह की वारदातें होंगी तो नागरिक कहां सुरक्षित होंगे.

मुजफ्फरनगरः जिले में बिजली विभाग के एक सेवानिवृत्त एसडीओ और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर डकैत लाखों का माल ले गए. सूचना मिलते ही एसएसपी अभिषेक यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा बदमाशों की तलाश में टीम गठित कर दी. वहीं, रिटायर एसडीओ विनय कुमार अग्रवाल ने बताया कि घटना के दौरान डकैत ये भी कहते रहे कि बाबूजी माल ले जाना हमारी मजबूरी है, हम आपको कुछ नहीं करने वाले.

रात को घर में घुसे बदमाश
जिले के थाना नई मंडी क्षेत्र के मोहल्ला पटेलनगर में हाइडिल विभाग के सेवानिवृत्त एसडीओ विनय कुमार अग्रवाल अपनी पत्नी के साथ रहते हैं. उनके बच्चे दूसरे शहरों में रहते हैं. बताया जाता है कि मंगलवार देर शाम वीके अग्रवाल घर से बाहर गए हुए थे. वे घर लौटे ही थे कि इसी बीच घर की घंटी बजी और उनकी पत्नी ने जैसे ही दरवाजा खोला तो 6-7 बदमाश घर में दाखिल हो गए. उन्होंने वीके अग्रवाल व उनकी पत्नी नीना अग्रवाल को बंधक बना लिया. दंपत्ति को घर के बाथरूम में बंद कर दिया. घर से नकदी व जेवरात एक बैग में भरने के बाद बदमाश मुख्य गेट से ही फरार हो गए. बदमाशों ने घर में रखे टेलीफोन के तार भी काट दिए थे और उनका मोबाइल फोन भी अपने कब्जे में ले लिया. बदमाशों के जाने के बाद किसी तरह दंपत्ति ने बंधन मुक्त होते हुए घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी.

ड्राई फ्रूट-चॉकलेट खाकर घटना को दिया अंजाम
विनय अग्रवाल ने बताया कि घर में अंदर 5-6 बदमाश घुसे थे और हथियार के बल पर पति-पत्नी को बंधक बनाकर उनसे सारे जेवर और नकदी ले ली. बदमाश हाथ जोड़कर अग्रवाल दंपत्ति से ये कहते रहे कि बाबूजी हम आपको कुछ नहीं कहेंगे लेकिन माल ले जाना हमारी मजबूरी है. हमें तो माल चाहिए. बदमाशों ने घर में रखे ड्राई फ्रूट और चॉकलेट भी खाई और बड़े आराम से बेफिक्र होकर इस वारदात की.

फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंचे एसएसपी
बदमाशों के जाने के बाद दंपत्ति ने शोर मचाया, तो पड़ोसी वहां पहुंचे और दंपत्ति को बाहर निकाला. नई मंडी पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर नई मंडी कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित दंपत्ति से बदमाशों के बारे में जानकारी ली. पुलिस ने बदमाशों का हुलिया भी पता किया. फॉरेंसिक जांच टीम व डॉग स्क्वाड ने भी खोजबीन की.

पॉश कॉलोनी में डकैती से हड़कंप
डकैती की जानकारी मिलते ही एसएसपी अभिषेक यादव व एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दंपति से बातचीत की. उन्होंने बताया कि बदमाश हथियार लेकर घर में घुसे थे. बदमाशों ने लाखों रुपए के जेवरात व नकदी लूटी है. वहीं एसएसपी अभिषेक यादव का कहना है कि बदमाशों ने दंपत्ति को बंधक बनाकर वारदात की है. आसपास के घरों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है. वहीं, बदमाशों को पकड़ने के लिए डॉग स्क्वॉड भी लगाई गई है. वहीं, देर रात तक पुलिस छानबीन व पूछताछ करती रही.

नेता व व्यापारी पहुंचे
डकैती की जानकारी मिलने पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप, भाजपा नेता राजीव गर्ग, व्यापारी नेता संजय मित्तल, पालिका सभासद प्रियांशु जैन भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान वहां पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. वहां मौजूद लोगों ने एसएसपी के सामने ही नई मंडी पुलिस की कार्यप्रणाली पर रोष व्यक्त करते हुए डकैती की घटना का शीघ्र खुलासा करने की मांग की है. एसएसपी ने आश्वासन दिया कि डकैती की घटना का शीघ्र खुलासा किया जाएगा. इसके लिए पुलिस टीम भी गठित कर दी गई है. सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरुप ने कहा कि इस सुरक्षित इलाके में भी अगर इस तरह की वारदातें होंगी तो नागरिक कहां सुरक्षित होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.