मुजफ्फरनगरः भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गुरुवार को यूनियन से जुड़े किसानों को ड्रेस कोड की ट्रेनिंग दी. राकेश टिकैत ने बुलेट पर सवार होकर शहर में बाइक रैली निकालकर समझाया कि किसी भी आयोजन में अनुशासन की आवश्यकता होती है इसलिए कार्यकर्ता यूनियन के एक निश्चित ड्रेस कोड को अपनाएंगे.
राकेश टिकैत ने कहा कि देश में आज बुलेट क्रांति की आवश्यकता है. उन्होंने ट्रैक्टर, ट्विटर और टैंक की महत्ता पर कहा कि आंदोलन हो या कोई अन्य आयोजन किसानों को अनुशासन में रहना है. उन्हें पता होना चाहिए कि यदि किसी पंचायत में जा रहे हैं तो हरा गमछा, हरी टोपी और बिल्ला लगाना है. ट्रैक्टर से ट्रैक्टर के बीच की दूरी भी 25 मीटर रखनी है. राकेश टिकैत ने बुलेट पर सवार होकर सरकुलर रोड स्थित अपने आवास किसान भवन से महावीर चौक स्थित भाकियू कार्यालय पहुंचे.
इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि तय किया गया है कि एक कार्यकर्ता को दूसरे से कितनी दूरी रखनी है और यदि बाइक पर चलें तो कितनी दूरी और ट्रैक्टर पर चले तो ट्रैक्टर से दूसरे ट्रैक्टर की दूरी कितनी रखनी है. इस बात की ट्रेनिंग होगी और किसानों की एक परेड होगी. इसमें सिखाया जाएगा कि कैसे चलना है. लोग त्यौहार मना रहे हैं, इसलिए कार्यालय पर आए हैं.
ये भी पढ़ेंः जानिए, हेट स्पीच मामले में आजम खान को सजा पर क्या बोलीं पार्टियां