मुजफ्फरनगर: जिले का पुरकाजी कस्बा हॉटस्पॉट की श्रेणी से बाहर हो गया है. यहां दो कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इसे हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया था. पुरकाजी के हॉटस्पॉट श्रेणी से बाहर आने पर कस्बावासियों ने राहत की सांस ली है.
पुरकाजी कस्बे में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इसे पूरी तरह से सील किया गया था. गांव देहात से आने वाले रास्ते भी पूर्ण रूप से सील कर दिए गए थे. इसके अलावा उत्तराखंड बॉर्डर से भी पुरकाजी कस्बे को पूरी तरह सील किया गया था.
एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार ने बताया कि पुरकाजी को हॉटस्पॉट्स श्रेणी से हटाया गया है. सभी संभावितों की सैंपल जांच करवाई गई थी, जिसमें सभी निगेटिव पाए गए हैं. अब कल से बाकी शहर में जिस तरह चल रहा है, यहां भी दुकानें खुलेंगी.
उन्होंने बताया मुजफ्फरनगर में अभी हॉटस्पॉट 5 एरिया है. इसमें शेर नगर, खतौली, कव्वाल, मीरापुर और शहर में अग्रसेन बिहार शामिल है. जैसे-जैसे रिपोर्ट्स आते जाएंगे, वैसे-वैसे कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- सड़क हादसों पर CM योगी ने जताया दुख, पीड़ितों को आर्थिक मदद की घोषणा