मुजफ्फरनगर: किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत पर कर्नाटक के बेंगलुरु में प्रेसवार्ता के दौरान हुए हमले को लेकर देश भर के किसानों और किसान संगठनों में भारी रोष देखने को मिल रहा है. इस घटना को लेकर देश भर में किसानों ने जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा.
वही, जनपद मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन के बैनर पर सैंकड़ों किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट पर एक धरना प्रदर्शन किया और मामले की उच्चस्तरीय जांच करने और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के संबंध में जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन सौंपा.
गौरतलब है कि, कर्नाटक के बेंगलुरु में कर्नाटक राज्य रैयत संघ के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के किसान सम्मेलन में भाग लेने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत और राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह पहुंचे थे. सम्मेलन से पहले गांधी भवन में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया था, जिसको भाकियू नेता राकेश टिकैत संबोधित कर रहे थे.
इसे भी पढ़ेंः मंदिरों और मस्जिदों के नाम पर लोगों को बांट रही है सरकारः राकेश टिकैत
इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने प्रेसवार्ता में अचानक पहुंचकर मंच के समीप जाकर राकेश टिकैत पर जानलेवा हमला कर दिया और उनके ऊपर काली स्याही भी फेंकी थी. हालांकि इस दौरान वहां मौजूद किसानों ने उनको पकड़ लिया. घटना के दौरान वहां जमकर मारपीट और कुर्सियां चली थी. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि वहां पुलिस की ओर से कोई सुरक्षा के प्रबंध नहीं किए गए थे और हमले के बाद भी पुलिस मूकदर्शक बनी रही. किसानों ने आरोप लगाया कि किसान नेता राकेश टिकैत पर बीजेपी और आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने हमला किया है. ज्ञापन के माध्यम से भारतीय किसान यूनियन ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे वारदातों को रोका जा सके.
इसके साथ ही इस कृत्य में शामिल सभी लोगों को पर्दाफाश कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कराई जाए. वरना भारतीय किसान यूनियन देशभर में इस हमले के विरोध में आंदोलन करने को मजबूर होगी. साथ ही प्रदेश सरकार को आदेशित किया जाए कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच करें और दोषियों को कड़ी सजा दें. वहीं, भविष्य में ऐसी घटना को रोकने के लिए और राकेश टिकैत की सुरक्षा के लिये Z+ सेक्युरिटी मुहैया कराने की व्यवस्था पुख्ता की जाए.
वहीं, दूसरी ओर मेरठ में भी राकेश टिकैत पर कार्यक्रम के दौरान उन पर फेंकी गई स्याही की घटना को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं में उबाल है. भाकियू नेता के लिए प्रदर्शन कर रहे नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जेड श्रेणी सुरक्षा की मांग की है. भाकियू नेताओं ने स्याही फेंके जाने को लेकर कर्नाटक सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप