मुजफ्फरनगर: रतनपुरी पुलिस ने इलाके में मिले अज्ञात शव के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने युवक की हत्या करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या की गई थी. इसके बाद आरोपियों ने मामले को आत्महत्या दिखाने का प्रयास किया. इसके चलते शव को पेड़ से लटकाया था.
मामला मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र का है. पुलिस को यहां एक अज्ञात शव पड़े होने की जानकारी मिली थी. प्रथम दृष्ट्या घटना आत्महत्या लग रही थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस की जांच में पता चला कि युवक की हत्या अवैध संबंधों के चलते हुई थी. आरोपियों ने युवक को कीटनाशक पिलाकर कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद उसके गले में फंदा लगाकर पेड़ से लटका दिया. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.