मुजफ्फरनगर: जिले की रतनपुरी थाना पुलिस ने 27 जुलाई को फोन पर शगुन किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप के मालिक से रंगदारी मांगने वाले गैंग का खुलासा किया है. पेट्रोल पंप के मालिक सतीश कुमार से फोन पर रोहित सांडू गैंग के नाम पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले मामले में तीन शातिरों को गिरफ्तार किया गया है.
वहीं पुलिस ने पकड़े गए तीनों व्यक्तियों के कब्जे से मोबाइल फोन और जिस सिम से रंगदारी मांगी गई है, वह सिम बरामद की है. तहरीर मिलने के 6-7 घंटे में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए सर्विलांस की मदद से मामले का खुलासा किया.
सीओ बुढ़ाना गिरजा शकंर त्रिपाठी ने बताया की थाना रतनपुरी क्षेत्र में लड़कों द्वारा पेट्रोल पंप मालिक को कॉल करके खुद को रोहित सांडू गैंग का मेम्बर बताकर 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी गई थी. इसकी सूचना पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर 6-7 घण्टों में ही मोबाइल व सिम सहित 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
सीओ ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पेट्रोल पम्प मालिक के नजदीकी रिश्तेदार हैं. उन्होंने मजाक में रंगदारी मांगने की बात स्वीकार की है. पकड़े गए लोगों का कहना है कि उनका रंगदारी मांगने जैसा कोई आशय नहीं था. इस मामले में विवेचात्मक कार्रवाई चल रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.