ETV Bharat / state

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार - मुजफ्फरनगर सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस

मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर कोतवाली पुलिस ने छापेमारी करते हुए, एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. बसी नहर स्थित सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस की खंडहर बिल्डिंग में पुलिस ने छापेमारी कर 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

अवैध शस्त्र के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
अवैध शस्त्र के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 10:19 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले के शाहपुर कोतवाली पुलिस ने बसी नहर स्थित सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस की खंडहर बिल्डिंग में छापेमारी करते हुए, एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक का नाम अब्दुल है. अवैध शस्त्र फैक्ट्री से पुलिस ने 2 देशी बंदूक, 16 तमंचे, 4 मस्कट बने हुए और बड़ी संख्या में अधबने तमंचे, मस्कट और बंदूक के साथ बड़ी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण और कारतूस भी बरामद किए हैं.

अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों पर पुलिस का शिकंजा

पुलिस इन दिनों त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन कराने के लिए पिछले कई दिनों से लगातार अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों पर शिकंजा कस रही है. रविवार को थाना शाहपुर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भरी मात्रा में अवैध शस्त्र बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा अवैध हथियार खरीदने वालों पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी.

पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए आरोपी डिमांड के आधार पर अवैध हथियारों को महंगे से महंगा और सस्ते से सस्ता दाम में बेच दिया करते थे. बहरहाल पुलिस ने पूछताछ करने के बाद दोनों आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है.

इसे भी पढ़े-जनरथ बस से डीजल चोरी का वीडियो वायरल, अधिकारियों ने साधी चुप्पी

मुजफ्फरनगर: जिले के शाहपुर कोतवाली पुलिस ने बसी नहर स्थित सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस की खंडहर बिल्डिंग में छापेमारी करते हुए, एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक का नाम अब्दुल है. अवैध शस्त्र फैक्ट्री से पुलिस ने 2 देशी बंदूक, 16 तमंचे, 4 मस्कट बने हुए और बड़ी संख्या में अधबने तमंचे, मस्कट और बंदूक के साथ बड़ी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण और कारतूस भी बरामद किए हैं.

अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों पर पुलिस का शिकंजा

पुलिस इन दिनों त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन कराने के लिए पिछले कई दिनों से लगातार अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों पर शिकंजा कस रही है. रविवार को थाना शाहपुर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भरी मात्रा में अवैध शस्त्र बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा अवैध हथियार खरीदने वालों पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी.

पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए आरोपी डिमांड के आधार पर अवैध हथियारों को महंगे से महंगा और सस्ते से सस्ता दाम में बेच दिया करते थे. बहरहाल पुलिस ने पूछताछ करने के बाद दोनों आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है.

इसे भी पढ़े-जनरथ बस से डीजल चोरी का वीडियो वायरल, अधिकारियों ने साधी चुप्पी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.