मुजफ्फरनगर: हर पार्टी के कार्यकर्ताओं को यह आस होती है कि उनकी पार्टी की सरकार आएगी तो उनके भी दिन बहुरेंगे, लेकिन भाजपाइयों के साथ बिल्कुल उल्टा हो रहा है. अपनी पार्टी की सरकार में ही उनकी फजीहत हो रही है. आज भी एक भाजपा नेता की जिला अस्पताल में पुलिस ने जमकर पिटाई कर दी और उसके कपड़े फाड़ डाले. इस मामले को लेकर भाजपाइयों ने शहर कोतवाली में धरना प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया.
पुलिस और भाजपा नेता में तकरार
नई कोतवाली पुलिस और बीजेपी के एक नेता के बीच उस समय तकरार हो गई, जब गुरुवार को बीजेपी के जिला मंत्री सुनील दर्शन स्कूटर से जिला अस्पताल में अपने भतीजे को देखने के लिए पहुंचे थे. उसी समय नई मंडी कोतवाली की जीप से उनकी मामूली टक्कर हो गई. बीजेपी जिला मंत्री का आरोप है कि पुलिस जीप में सवार एक सब इंस्पेक्टर जय प्रकाश भास्कर और एक सिपाही राहुल त्यागी ने उनके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर उनके कपड़े भी फाड़ दिए. इस पर पीड़ित सुनील दर्शन ने पार्टी के जिला अध्यक्ष सहित अपने सीनियरों को इस बाबत अवगत कराया और नगर कोतवाली में जाकर धरने पर बैठ गए. देखते ही देखते नगर कोतवाली में बीजेपी नेताओं का जमावड़ा लग गया.
पढ़ें: बेसिक शिक्षा मंत्री के भाई ने बढ़ाई योगी सरकार की मुश्किलें, मंत्री की बर्खास्तगी पर अड़ी कांग्रेस
सीओ मंडी हिमांशु गौरव भी मौके पर पहुंचे और नेताओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन नेताओं के न मानने पर सीओ ने इस पूरे मामले से एसएसपी अभिषेक यादव को अवगत कराया. एसएसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सिपाही राहुल त्यागी को निलंबित कर सब इंस्पेक्टर जय प्रकाश भास्कर को लाइनहाजिर कर दिया.