मुजफ्फरनगर: जनपद की पुलिस इस समय बदमाशों के सफाए में जुटी हुई है. इसके चलते मंगलवार की देर रात जनपद के दो थाना क्षेत्रों में बदमाशों के साथ हुई दो मुठभेड़ों में पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से पुलिस ने एक कार, एक बाइक, दो तमंचे, कारतूस और चोरी की गईं 3 बकरियां भी बरामद की हैं. इस दौरान पकडे गए बदमाशों का एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जंगल में घंटों तक कॉम्बिंग की, लेकिन कोई सफलता पुलिस के हाथ नहीं लगी. पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और फरार बदमाश की तलाश शुरू कर दी है.
चेकिंग के दौरान पकड़े गए बदमाश
इस मामले में एसपी ग्रामणी नेपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार रात दो थाना क्षेत्र मीरापुर और खतौली में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड हुई है. मीरापुर पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ बदमाश बकरियां चुराकर कार से भाग रहे हैं. जब पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया तो उस दौरान पुलिस ने एक कार को रूकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो उसमें एक बदमाश लुकमान पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए. इसकी सूचना सभी थानों को दे दी गई थी.
पहले भी दर्ज हैं कई मुकदमे
एक घंटे के अंदर ही इन फरार बदमाशों की खतौली पुलिस के साथ भी घटायन मार्ग पर मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश इमरान पुलिस की गोली से घायल हो गया. वही एक बदमाश वसीम पुलिस को चकमा देकर वहां से भी फरार होने में कामयाब हो गया. दोनों घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पकडे गए इन बदमाशों पर पहले भी कई चोरी और लूट के मुकदमे दर्ज हैं.