मुजफ्फरनगर: जिले में शुक्रवार शाम दो पड़ोसियों के बीच मामूली कहासुनी ने खूनी संघर्ष का रूप धारण कर लिया, जिसका CCTV फुटेज वायरल हुआ है. CCTV फुटेज में साफ देखने को मिल रहा है कि बेखौफ तीन हमलावर ज्वैलर्स की दुकान में हथियार लहराते हुए दाखिल होते हैं और ताबड़तोड़ फायरिंग के साथ ही दुकान में लाठी-डंडों से तोड़फोड़ भी करते हैं.
इस वारदात में ज्वेलरी शॉप मालिक महिपाल सहित उसके दो बेटे आयुष और पियूष गोली लगने से घायल हो गए. सभी घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिनका इलाज मेरठ में चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों हमलावरों अधेड़ व्यक्ति प्रदीप और उसके बेटे अंशुल और अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है. हमलावरों के कब्जे से पुलिस ने रिवाल्वर और कारतूस भी बरामद किए है. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पैसों के लेनदेन का विवाद पिछले करीब चार साल से चला आ रहा है, जिसने शनिवार को खूनी संघर्ष का रूप ले लिया.