मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर जनपद की चरथावल थाना पुलिस ने फरार चल रहे बलात्कार के एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गांव कुल्हेड़ी की एक महिला ने युवक पर घर में घुसकर जबरदस्ती बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था.
प्रदेश में भले ही सरकार महिला सशक्तीकरण को लेकर मिशन शक्ति जैसे अभियान चलाकर महिलाओं को सुरक्षा का भरोसा दिला रहा हो, लेकिन महिलाओं पर हो रहे अपराधों में कोई कमी होती नजर नहीं आ रही है. ताजा मामला मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र के गांव कुल्हेड़ी का है. जहां की निवासी एक महिला ने गांव के ही एक युवक पर घर में घुसकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए, युवक के विरुद्ध 24 नवम्बर को अभियोग पंजीकृत कराया था. जिसके बाद चरथावल थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने एक टीम का गठन कर आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए लगाया था. पुलिस टीम ने शुक्रवार को कुल्हेड़ी नहर के पास से आरोपी युवक सलीम पुत्र जुल्फिकार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को अलर्ट कर रखा है. महिलाओं की सुरक्षा और उनके ऊपर हो रहे अत्याचारों के निस्तारण को लेकर थानों में विशेष महिला सेल का गठन किया जा चुका है. महिलाओं और छात्रों के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड टीम को सड़कों पर लगाया गया है. लेकिन इसके बावजूद प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रही अमानवीय घटनाएं जैसे बलात्कार, हत्या, तेजाब अटैक में निरंतर वृद्धि हो रही है. ये घटनाएं प्रदेश की पुलिस पर सवालिया निशान खड़े कर रही हैं.