ETV Bharat / state

बुजुर्गों को महंगी घड़ी का लालच देकर लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश, 5 शातिर गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो बुजुर्गों को महंगी घड़ी देने का लालच देकर लूटपाट करता था. इन आरोपियों पर प्रदेश के कई जिलों में मुकदमे दर्ज हैं.

मुजफ्फरनगर में चोर गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर में चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 12:32 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले में पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गैंग का खुलासा करते हुए 5 शातिरों को गिरफ्तार किया है. इस गैंग के सदस्य बुजुर्गों को मंहगी घड़ी देने के नाम पर अपना निशाना बनाते थे. इस गैंग दो सदस्यों ने ही 5 दिसंबर को मंडी क्षेत्र के मोहल्ला लक्ष्मण विहार निवासी आलोक मित्तल से बालाजी मंदिर रोड पर राम-राम करने के बाद सोने की चेन लूट ली थी. पीड़ित ने नई मंडी थाना में मुकदमा दर्ज कराया था.

एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने नई मंडी थाना प्रभारी के नेतृत्व में सोने की चेन की बरामदगी कर घटना के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया था. इसी बीच 13 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त इकराम, तुषार, वैभव, बब्बू उर्फ बाबू मलिक और साजिद मेरठ को ए टू जेड टी पॉइंट के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 79800 हजार रुपये, एक कार, एक स्कूटी और पांच राडो की नकली घड़ियां बरामद की है. एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी लखनऊ, बरेली, आगरा, अलीगढ़, हरिद्वार, दिल्ली, नोएडा, मेरठ,दिल्ली एनसीआर में घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि यह गैंग स्कूटी एवं कार अपने पास रखते थे. दो बदमाश स्कूटी से घटना को अंजाम देते थे और कार लेकर कुछ दूरी पर तीसरा खड़ा रहता था. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश माल कार में छुपा देते थे. एसपी सिटी ने बताया कि यह गैंग सुबह सैर करते और बाजारों में बुजुर्ग व्यक्तियों को निशाना बनाते थे. आरोपी बुजुर्ग व्यक्तियों की सोने की अंगूठी एवं सोने की चेन लूट लेते थे.

इसे भी पढ़ें-परिचित की बेटी से विवाह कराकर बनाता रहा अवैध संबंध, पति ने विरोध किया तो कर दी उसकी हत्या

उन्होंने बताया कि इस गैंग के सदस्य बुजुर्ग व्यक्तियों के पास जाकर राम राम करते हुए उनका आशीर्वाद लेते हुए घड़ी देते थे. इसके बाद चेन और अंगूठी का साइज लेने के बहाने निकलवा लेते थे. जो वृद्ध आरोपियों को आसानी से अंगूठी और चेन नहीं देते थे तो लूटपाट करते थे.

एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी बुजुर्ग व्यक्तियों से नकली घड़ी के बदले अंगूठी और चेन ले लेते थे. आरोपी बुजुर्गों को अंगूठी के बदले राडो कंपनी की दो लाख वाली घड़ी देने का झांसा देते थे. उन्होंने बताया कि आरोपियों पर लखनऊ मेरठ और मुजफ्फरनगर में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं.

मुजफ्फरनगर: जिले में पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गैंग का खुलासा करते हुए 5 शातिरों को गिरफ्तार किया है. इस गैंग के सदस्य बुजुर्गों को मंहगी घड़ी देने के नाम पर अपना निशाना बनाते थे. इस गैंग दो सदस्यों ने ही 5 दिसंबर को मंडी क्षेत्र के मोहल्ला लक्ष्मण विहार निवासी आलोक मित्तल से बालाजी मंदिर रोड पर राम-राम करने के बाद सोने की चेन लूट ली थी. पीड़ित ने नई मंडी थाना में मुकदमा दर्ज कराया था.

एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने नई मंडी थाना प्रभारी के नेतृत्व में सोने की चेन की बरामदगी कर घटना के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया था. इसी बीच 13 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त इकराम, तुषार, वैभव, बब्बू उर्फ बाबू मलिक और साजिद मेरठ को ए टू जेड टी पॉइंट के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 79800 हजार रुपये, एक कार, एक स्कूटी और पांच राडो की नकली घड़ियां बरामद की है. एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी लखनऊ, बरेली, आगरा, अलीगढ़, हरिद्वार, दिल्ली, नोएडा, मेरठ,दिल्ली एनसीआर में घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि यह गैंग स्कूटी एवं कार अपने पास रखते थे. दो बदमाश स्कूटी से घटना को अंजाम देते थे और कार लेकर कुछ दूरी पर तीसरा खड़ा रहता था. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश माल कार में छुपा देते थे. एसपी सिटी ने बताया कि यह गैंग सुबह सैर करते और बाजारों में बुजुर्ग व्यक्तियों को निशाना बनाते थे. आरोपी बुजुर्ग व्यक्तियों की सोने की अंगूठी एवं सोने की चेन लूट लेते थे.

इसे भी पढ़ें-परिचित की बेटी से विवाह कराकर बनाता रहा अवैध संबंध, पति ने विरोध किया तो कर दी उसकी हत्या

उन्होंने बताया कि इस गैंग के सदस्य बुजुर्ग व्यक्तियों के पास जाकर राम राम करते हुए उनका आशीर्वाद लेते हुए घड़ी देते थे. इसके बाद चेन और अंगूठी का साइज लेने के बहाने निकलवा लेते थे. जो वृद्ध आरोपियों को आसानी से अंगूठी और चेन नहीं देते थे तो लूटपाट करते थे.

एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी बुजुर्ग व्यक्तियों से नकली घड़ी के बदले अंगूठी और चेन ले लेते थे. आरोपी बुजुर्गों को अंगूठी के बदले राडो कंपनी की दो लाख वाली घड़ी देने का झांसा देते थे. उन्होंने बताया कि आरोपियों पर लखनऊ मेरठ और मुजफ्फरनगर में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.