मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर जानसठ थाना क्षेत्र के अहरोड़ा मोड़ पुलिया के पास से शाम को 2 गोतस्कर अरशद और राशिद पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. बाद में उनका इलाज करवाया गया. उन लोगों के पास से पुलिस ने 2 तमंचे, 5 गोलियां व 315 बोर के 2 खोखा कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद की.
पुलिस के अनुसार चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो गोतस्करों राशिद व अरशद को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने पुलिस को ललकारा. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से दोनों घायल हो गए. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ेः पुलिस ने 76 लाख रुपये के गहनों की चोरी के मामले का किया खुलासा, 4 अभियुक्त गिरफ्तार
इन दोनों अभियुक्तों पर थाना ककरोली में गोकशी, गैंगस्टर (Gangster) जैसी धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं. अभियुक्त अरशद व राशिद शातिर गोतस्कर हैं. पहले भी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. इस गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगने की बात कही जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप