मुजफ्फरनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन बुधवार को अध्यात्मिक कार्यक्रम के दौरान मुजफ्फरनगर के शुक्रताल तीर्थ पहुंचीं. यहां उन्होंने हनुमान धाम पहुंच कर पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह यहां अध्यात्मिक कार्यक्रम में शामिल होने और गुरूजी के दर्शन करने आई हैं.
शुक्रताल तीर्थ पहुंची जशोदाबेन
जशोदाबेन ऋषिकेश और हरिद्वार के बाद बुधवार को शुक्रताल तीर्थ पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने यहां के धार्मिक स्थलों पर दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. उन्होंने शुकदेव आश्रम में पौराणिक वटवृक्ष की परिक्रमा की. उन्होंने गंगाघाट पहुंचकर गंगा आरती की और पंडितों को दक्षिणा दी. इसके बाद जशोदाबेन ने करगिल शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
इसे भी पढ़ें- 6 नवंबर को मुजफ्फरनगर आएंगी जशोदाबेन, विभिन्न मंदिरों में करेंगी दर्शन
जशोदाबेन बुधवार सुबह परिवारिक सदस्यों के साथ शुकताल तीर्थ पहुंचीं. यहां सबसे पहले वह हनुमतधाम मंदिर पहुंचीं, जहां उनका महामंडलेश्वर स्वामी केशवानंद महाराज ने स्वागत किया. जशोदाबेन शुकदेव आश्रम पहुंचीं, यहां उन्होंने पीठाधीश्वर ओमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया. स्वामी शुकदेव की समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनके छोटे भाई ओमप्रकाश नरवरिया, दामाद केतन और भतीजी रेणुका आदि भी साथ रहे.