मुजफ्फरनगरः जनपद में रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने ट्यूशन पढ़ने जा रहे एक दंपति के इकलौते बेटे को रौंद दिया. हादसे में बच्चे की मौत हो गई.
बता दें कि मुजफ्फरनगर नगर कोतवाली के रामपुरी मोहल्ले में दीपक अपने परिवार के साथ रहते है और उनका सहारनपुर बस स्टैंड के पास मेडिकल स्टोर है. उनके पिता सतपाल घर में ही क्लीनिक चलाते हैं. वही सोमवार शाम दीपक का नौ वर्षीय इकलौता बेटा आरव घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए साइकिल लेकर निकला था और साहबुद्दीनपुर रोड पर रेत से भरी ट्रैक्टर व ट्राली ने उसे रौंद दिया. इस हादसे के बाद वहां आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और उसके बाद गंभीर रूप से घायल आरव को स्थानीय लोग इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और वहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया.
वही इस हादसे की जानकारी होते ही नगर कोतवाली पुलिस और आरव के पिता दीपक जिला अस्पताल पहुंचे और पुलिस ने आरोपित ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है. इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महावीर चौहान द्वारा बताया गया कि आरव से स्वजन ने कानूनी कार्रवाई से इन्कार करते हुए पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया है और इसमें लिखा पढ़ी के बाद आरव के शव को स्वजन के सुपुर्द कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर थप्पड़ कांड : सुप्रीम कोर्ट ने पीड़ित छात्र का दाखिला निजी स्कूल में कराने के दिए आदेश
ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर थप्पड़ कांड : पुलिस ने शिक्षिका पर बढ़ाई धारा, शासन को भेजी रिपोर्ट