मुज़फ्फरनगर: जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. इसके चलते मानव जीवन खतरे में दिखाई दे रहा है. जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक 104 लोगों की मौत हो चुकी है.
जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है. विकास प्राधिकरण मुज़फ्फरनगर के जेई के अलावा 8 अन्य लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. शुक्रवार को जिले में कोरोना के 18 नए संक्रमित पाए गए है, जबकि 28 को डिस्चार्ज किया गया है. एक युवक की मौत हो गई है. वर्तमान में जिले में एक्टिव केस की संख्या 275 है.
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को कुंदनपुरा में 1, पटेल नगर में 1, नई मंडी में 1, कवी कैंपस में 1, गोविंद विहार में 1, जवाहर कॉलोनी में 2, सुरेंद्र नगर में 1और महालक्ष्मी एनक्लेव में 1 पॉजिटिव केस मिला है. इसी तरह बघरा में 1, बुढ़ाना में 2, खतौली में 2 और मोरना में 4 संक्रमित मिले है. एक कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई.