ETV Bharat / state

बाइक सवार दंपत्ति हुए हादसे का शिकार, युवक की मौत महिला घायल - muzaffarnagar latest news in hindi

मुजफ्फरनगर में बाइक सवार दंपत्ति सामने आ रही बुग्गी में रखे लोहे के पाइप से टकाराये. हादसे में युवक की मौत हो गई. घायल महिला मेरठ अस्पातल में भर्ती है. मृतक बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के तहसील में अधिवक्ता था. इस घटना के बाद परिजनों की चीख-पुकार मच गई.

etv bharat
युवक की मौत महिला घायल
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 2:06 PM IST

मुजफ्फरनगर: जनपद में बाइक सवार दंपत्ति सड़क पर लोहे के पाइप से टकरा गए. हादसे में युवक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. वहीं, घायल महिला को मेरठ मेडिकल में भर्ती करवा दिया है. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रो कर बुला हाल हो गया है.

जिले के बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव कुरालसी का रहने वाला मृतक सचिन प्रताप बुढ़ाना तहसील में अधिवक्ता था. उसकी पत्नी अनीता शामली जनपद के कांधला थाना में महिला आरक्षी के पद पर तैनात है. घटना बुधवार की है. जहां युवक बाइक से अपनी पत्नी अनीता के साथ गांव जौला से कुरालसी जा रहा था. तभी रास्ते में बाइक सामने आ रही बुग्गी में रखे लोहे के पाइप से टकरा गई.

यह भी पढ़ें: अज्ञात वाहन की चपेट में आये दो बाइक सवार, एक की मौत

इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचकर दोनों को बुढ़ाना के निजी चिकित्सालय में ले गए. वहां, युवक की बिगड़ती हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया है. उसके बाद परिजन उसे मेरठ अस्पताल लेकर जा रहे थे. तभी सचिन ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इससे परिजन सदमें में है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मुजफ्फरनगर: जनपद में बाइक सवार दंपत्ति सड़क पर लोहे के पाइप से टकरा गए. हादसे में युवक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. वहीं, घायल महिला को मेरठ मेडिकल में भर्ती करवा दिया है. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रो कर बुला हाल हो गया है.

जिले के बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव कुरालसी का रहने वाला मृतक सचिन प्रताप बुढ़ाना तहसील में अधिवक्ता था. उसकी पत्नी अनीता शामली जनपद के कांधला थाना में महिला आरक्षी के पद पर तैनात है. घटना बुधवार की है. जहां युवक बाइक से अपनी पत्नी अनीता के साथ गांव जौला से कुरालसी जा रहा था. तभी रास्ते में बाइक सामने आ रही बुग्गी में रखे लोहे के पाइप से टकरा गई.

यह भी पढ़ें: अज्ञात वाहन की चपेट में आये दो बाइक सवार, एक की मौत

इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचकर दोनों को बुढ़ाना के निजी चिकित्सालय में ले गए. वहां, युवक की बिगड़ती हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया है. उसके बाद परिजन उसे मेरठ अस्पताल लेकर जा रहे थे. तभी सचिन ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इससे परिजन सदमें में है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.