वाराणसी: नए साल के मौके पर नई योजनाओं के साथ वाराणसी विकास प्राधिकरण पब्लिक को बड़ी सुविधा देने के लिए आ रहे नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर रहा है. वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर एक ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण ने मात्र 6 दिन के अंदर प्लान तैयार कर अनुमति दे दी है. अब लगभग 2 साल के अंदर इस प्रोजेक्ट का लाभ पब्लिक को मिलेगा.
वाराणसी विकास प्राधिकरण के वीसी पुलकित गर्ग ने बताया कि मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग से सई हुई भूमि पर प्रस्तावित ग्रुप हाउसिंग स्कीम का मानचित्र स्वीकृत किया गया है. डेवलपर महेश कुमार ने वाराणसी विकास प्राधिकरण में समूह आवास योजना के लिए 3227.7 वर्गमीटर क्षेत्रफल भूमि पर प्रस्तावित 76 यूनिट की ग्रुप हाउसिंग स्कीम का मानचित्र ऑनलाइन जमा किया था. वाराणसी विकास प्राधिकरण के मानचित्र अनुभाग द्वारा 76 यूनिट के प्रस्तावित मानचित्र को मंजूर किया है. जिसमे बेसमेंट, स्टिल्ट एवं 10 तल है. परियोजना में विकासकर्ता ने भवन उपविधि एवं सुसंगत नियमों के अंतर्गत समस्त सुविधाओं को प्रदान किया जा रहा है.
परियोजना में टावर में स्टिल्ट व बेसमेंट पर पार्किंग एवं फस्ट से आठवें फ्लोर तक प्रत्येक तल पर 8 और नोवैं-दसवें फ्लोर पर 06 फ्लैट कुल 76 फ्लैट बनाया जाएगा. इसके अतिरिक्त परियोजना में कुल 83 कार पार्किंग एवं दो पहिया वाहनों की नियमानुसार पर्याप्त पार्किंग प्रस्तावित है. परियोजना में स्टिल्ट व बेसमेंट तल पर पार्किंग, ग्रीन क्षेत्र, भवन के चारों ओर 11 मीटर सेटबैक, अन्य सुविधाएं यथा वाशरूम, लिफ्ट,सीढ़ी इत्यादि का प्रावधान किया गया है. परियोजना के अंतर्गत विभिन्न कार्पेट एरिया के 02/03 BHK फ्लैट उपलब्ध है. इसके अलावा बड़े एरिया में पार्क भी डेवलप होगा.