मुजफ्फरनगर: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बमनहेरी बैंक ऑफ बड़ौदा के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, तो वह भागने लगे. उन्होंने भागते वक्त पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई.
पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में गोली लगने से 15 हजार का इनामी बदमाश मोहम्मद निवासी हजीपुरा थाना सिविल लाइन घायल हो गया. वहीं उसका एक अन्य साथी फरार हो गया. फरार बदमाश की पुलिस ने जंगलों में तलाश की, लेकिन वह भागने में सफल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
सीओ सिटी हरीश भदोरिया ने बताया कि पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है. घायल बदमाश पर गोकशी, हत्या और गैंगस्टर सहित कई मुकदमे दर्ज हैं.