ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: बेरहम भाई की करतूत, बेबस बहन सड़क पर - प्रॉपर्टी

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक भाई ने पुलिस प्रसाशन से मिली भगत कर अपनी बेबस बूढ़ी बहन का आशियाना तुड़वाकर कर बहन को सड़क पर रहने को मजबूर कर दिया. पीड़ित बहन न्याय पाने के लिये दर दर भटक रही है.

पीड़ित महिला
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 6:13 AM IST

मुजफ्फरनगर : सिविल लाइन थाना इलाके के इंदिरा कॉलोनी में कृष्णा शर्मा अपने पिता के घर में पिछले 30 वर्षों से रह रही हैं. बूढ़ी बहन कृष्णा के घर पर कृष्णा के वकील भाई ने पुलिस की मौजूदगी में घर को जेसीबी मशीन से ​तुड़वा कर अपनी बहन को सड़क किनारे रहने को मजबूर कर दिया.

बेरहम भाई के करतूत से बहन सड़क पर.

कौन हैं कृष्णा शर्मा -

कृष्णा देवी की शादी देवबंद के सुभाष चंद्र शर्मा से हुयी थी. शादी के कुछ समय बाद ही सन 1990 में कृष्णा शर्मा के भाई पेशे से वकील वासुदेव शर्मा अपनी बहन कृष्णा शर्मा और अपने बहनोई सुभाष चंद्र शर्मा को ससुराल से अपनी बहन के हिस्से में आये 50,000 और 10 तोले सोना लेकर अपनी बहन कृष्णा को अपने मुजफ्फरनगर स्थित घर में रहने की इजाजत दे दी. कृष्णा शर्मा की चार बेटियां हैं, जिनकी शादी हो गयी है. जिनमें एक शादी शुदा बेटी अपनी मां कृष्णा के पास रहती है.

सन् 2005 में कृष्णा के सिर से पति सुभाष चंद्र का साया छिन गया, जिसके चलते कृष्णा शर्मा स्कूल में मेहनत मजदूरी कर अपना गुजर बसर कर रही हैं. वहीं कृष्णा का भाई अपने परिवार के साथ हरियाणा के करनाल जनपद में रहता है.

इसे भी पढ़ें - बदायूं: आवास विकास को प्रशासन ने दिलवाया जमीन पर कब्जा, किसानों ने किया विरोध

कृष्णा शर्मा की अधिवक्ता ने कहा -

कृष्णा शर्मा की अधिवक्ता का कहना है कि यह एक घरेलू हिंसा और प्रॉपर्टी विवाद का मामला है जो कि न्यायालय में विचारधीन है. जिसमें पीड़ित कृष्णा का भाई वासुदेव अपनी प्रॉपर्टी पर अपनी बहन को घर से निकालकर कब्जा करना चाहता है. जिसके चलते पीड़िता के भाई ने नगरपालिका से अपने घर का छज्जा तोड़ने की परमिशन लेकर अवैध रूप से पूरे घर को पुलिस की मौजूदगी में तुड़वाकर खंडहर में तब्दील कर दिया गया जो की कानून के विरुद्ध है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया -

यह नगर पालिका द्वारा नहीं तोड़ा गया है. पीड़िता के भाई द्वारा छज्जे तोड़ने की आड़ में मकान को तोड़ने की कोशिश की गई. पुलिस के संज्ञान में यह मामला आया है. पुलिस द्वारा तुरंत मकान तोड़ने से रुकवाया गया. उस व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है. इसमें विधिक कार्यवाही चल रही है और विवेचना के आधार पर उसमें गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.

-सतपाल अंतिल, एसपी सिटी

मुजफ्फरनगर : सिविल लाइन थाना इलाके के इंदिरा कॉलोनी में कृष्णा शर्मा अपने पिता के घर में पिछले 30 वर्षों से रह रही हैं. बूढ़ी बहन कृष्णा के घर पर कृष्णा के वकील भाई ने पुलिस की मौजूदगी में घर को जेसीबी मशीन से ​तुड़वा कर अपनी बहन को सड़क किनारे रहने को मजबूर कर दिया.

बेरहम भाई के करतूत से बहन सड़क पर.

कौन हैं कृष्णा शर्मा -

कृष्णा देवी की शादी देवबंद के सुभाष चंद्र शर्मा से हुयी थी. शादी के कुछ समय बाद ही सन 1990 में कृष्णा शर्मा के भाई पेशे से वकील वासुदेव शर्मा अपनी बहन कृष्णा शर्मा और अपने बहनोई सुभाष चंद्र शर्मा को ससुराल से अपनी बहन के हिस्से में आये 50,000 और 10 तोले सोना लेकर अपनी बहन कृष्णा को अपने मुजफ्फरनगर स्थित घर में रहने की इजाजत दे दी. कृष्णा शर्मा की चार बेटियां हैं, जिनकी शादी हो गयी है. जिनमें एक शादी शुदा बेटी अपनी मां कृष्णा के पास रहती है.

सन् 2005 में कृष्णा के सिर से पति सुभाष चंद्र का साया छिन गया, जिसके चलते कृष्णा शर्मा स्कूल में मेहनत मजदूरी कर अपना गुजर बसर कर रही हैं. वहीं कृष्णा का भाई अपने परिवार के साथ हरियाणा के करनाल जनपद में रहता है.

इसे भी पढ़ें - बदायूं: आवास विकास को प्रशासन ने दिलवाया जमीन पर कब्जा, किसानों ने किया विरोध

कृष्णा शर्मा की अधिवक्ता ने कहा -

कृष्णा शर्मा की अधिवक्ता का कहना है कि यह एक घरेलू हिंसा और प्रॉपर्टी विवाद का मामला है जो कि न्यायालय में विचारधीन है. जिसमें पीड़ित कृष्णा का भाई वासुदेव अपनी प्रॉपर्टी पर अपनी बहन को घर से निकालकर कब्जा करना चाहता है. जिसके चलते पीड़िता के भाई ने नगरपालिका से अपने घर का छज्जा तोड़ने की परमिशन लेकर अवैध रूप से पूरे घर को पुलिस की मौजूदगी में तुड़वाकर खंडहर में तब्दील कर दिया गया जो की कानून के विरुद्ध है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया -

यह नगर पालिका द्वारा नहीं तोड़ा गया है. पीड़िता के भाई द्वारा छज्जे तोड़ने की आड़ में मकान को तोड़ने की कोशिश की गई. पुलिस के संज्ञान में यह मामला आया है. पुलिस द्वारा तुरंत मकान तोड़ने से रुकवाया गया. उस व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है. इसमें विधिक कार्यवाही चल रही है और विवेचना के आधार पर उसमें गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.

-सतपाल अंतिल, एसपी सिटी

Intro:मुजफ्फरनगर: बेरहम भाई की करतूत बेबस बहन सड़क पर

मुज़फ्फरनगर। सिविल लाइन थाना इलाके में एक भाई ने पुलिस प्रसाशन से मिली भगत कर अपनी बेबस बूढी बहन का आशियाना तुड़वाकर कर बहन को सड़क पर रहने को मजबूर कर दिया। मामला पुलिस और प्रसाशन के आला अधिकारियो तक पंहुचा तो बेरहम वकील भाई और भतीजो के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुक़दमा दर्ज हो गया। पीड़ित बहन न्याय पाने के लिये दर दर भटक रही है।
Body:मुज़फ्फरनगर के थाना सिविल लाइन इलाके के इंदिरा कॉलोनी में अपने पिता के घर में पिछले 30 वर्षो से रह रही बूढी बहन कृष्णा के घर पर कृष्णा के वकील भाई ने पुलिस से मिलीभगत कर पुलिस की मौजूदगी में घर पर JCB मशीने और मजदूरों से घर को ​तुड़वा दिया। जिसके बाद उसकी बहन सड़क किनारे रहने को मजबूर हो गई। चेहरे पर झुर्रिया और खौफ , आँखों में गम के आंसू बहा रही ये बदनसीब बूढ़ी कृष्णा देवी है जिसकी शादी देवबंद के सुभाष चंद्र शर्मा से हुयी थी | शादी के कुछ समय बाद ही सन 1990 में कृष्णा शर्मा के भाई पेशे से वकील वासुदेव शर्मा अपनी बहन कृष्णा शर्मा और अपने बहनोई सुभाष चंद्र शर्मा को ससुराल से अपनी बहन के हिस्से में आये 50,000 और 10 तोले सोना लेकर अपनी बहन कृष्णा को अपने मुज़फ्फरनगर स्थित घर में रहने की इजाजत दे दी | कृष्णा शर्मा की चार बेटिया है जिनकी शादी हो गयी है जिनमे एक शादी शुदा बेटी अपनी माँ कृष्णा के पास रहती है | सं 2005 में कृष्णा के सर से पति सुभाष चंद्र का साया भी छिन्न गया जिसके चलते कृष्णा शर्मा स्कूल में म्हणत मजदूरी कर अपना गुजर बसर कर रही है | वंही कृष्णा का भाई वासुदेव शर्मा पेशे से वकील अपने परिवार के साथ हरियाणा के करनाल जनपद में रहता है | Conclusion:कृष्णा की माने तो कृष्णा का अपने भाई वासुदेव के साथ घरेलू हिंसा और प्रॉपर्टी विवाद का मामला कोर्ट में विचारधीन है | कृष्णा के चार भाइयो की प्रॉपर्टी में वासुदेव शर्मा के हिस्से के मकान में कृष्णा देवी रहती है | कृष्णा देवी का आरोप है की हमें घर से निकलने के लिए वासुदेव ने पहने घर के पानी की लाइन बंद करा दी फिर बिजली विभाग से अपनी बहन की बिजली कटवा दी गयी | जिसके चलते कृष्णा के भाई वासुदेव ने नगरपालिका से सांठ गाँठ करके अपने पुराने घर के सड़क की और निकले झज्जे को गिराने की परमिशन करा ली जिसकी कृष्णा शर्मा को भी कोई सूचना नहीं दी गयी और पुलिस की मौजूदगी में झज्जे के साथ साथ पुरे घर को तुड़वाकर मलबे में दब्दील कर दिया गया | कृष्णा के घर में रोजमर्रा की जरुरत का सभी सामान मलबे के नीचे दब गया | इस पुरे मामले की जानकारी जब प्रसाशनिक अधिकारियो मिली तो मौके पर जाकर जांच की गयी जिसमे पीड़ित कृष्णा की और से उसके भाई वासुदेव शर्मा और भतीजे विकास शर्मा समेत पांच लोगो के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुक़दमा दर्ज हुआ |

BYTE : कृष्णा देवी = पीड़िता
BYTE : माधुरी सिंह = अधिवक्ता पीड़िता कृष्णा
BYTE : सतपाल अंतिल = पुलिस अधीक्षक नगर

अंकित मित्तल
9719007272
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.