मुजफ्फरनगर : किसान महापंचायत के बाद भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत लगातार सरकार पर पलटवार कर रहे हैं. किसानों पर हुए अत्याचार को लेकर नरेश टिकैत के तेवर सरकार के खिलाफ सख्त होते नजर आ रहे हैं. पंचायत के बाद भारतीय किसान यूनियन में नई शक्ति का संचार हो गया है. गन्ना भुगतान को लेकर सरकार पर भी गुस्सा फूटा.
उन्होंने कहा कि यह किसानों के मान सम्मान की बात है. गन्ना किसान कहां जाएगा, हम कहां जाएंगे. चार साल हो गए, दस रूपये बढ़ा दिया अगर दस रूपये की बात है तो हम सरकार के खाते में वह दस रूपये डाल देंगे. हमें इतना पता है कि हाथी के दांत दिखाने के कुछ और खाने के कुछ और हैं. उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार हो या प्रदेश सरकार हमें कोई फायदा नहीं होने वाला है. हमने देख लिया हमें सरकार से सिवाय मुकदमों के कोई सुविधा नहीं मिलने वाली है. उन्होंने कहा कि सरकार को यह जिद्दी रवैया छोड़ना पड़ेगा. नरेश टिकैत ने कहा कि हम जनता के साथ यह जिद्दी रवैया चलने नहीं देंगे. हमारे पास इतना जनसमूह है. हम इन्हें फेल करते रहेंगे. हम मुकदमे में सब एक साथ जाएंगे.
किसान आंदोलन के सवाल पर उन्होंने कहा कि इससे बड़ा क्या आंदोलन होगा. आने वाले कल के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता, ऐसा गर्माहट का माहौल है. अगर कुछ हुआ तो शासन और प्रशासन की जिम्मेदारी होगी. यहां पर केंद्र सरकार की जिम्मेदारी होगी.