ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: सपा नेता प्रमोद त्यागी ने बढ़ते अपराध और किसानों की दुर्दशा पर सरकार को घेरा

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने प्रेस को संबोधित करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने किसान बिल की निंदा करते हुए कहा कि मोदी सरकार उद्योगपति समूह के इशारे पर किसानों को बर्बाद करने के लिए अध्यादेश लाई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल हो चुकी है.

muzaffarnagar news
सपा नेताओं ने सरकार को घेरा.
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 3:22 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले के सपा कार्यालय पर सपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की एक सभा हुई. इसमें सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी की उपस्थिति में समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष की घोषणा की गई. युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल हो चुकी है.


समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी युवजन सभा जिलाध्यक्ष फिरोज अंसारी का कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. इस स्वागत कार्यक्रम में सपा के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट, सपा प्रत्याशी मीरापुर, लियाकत अली, पूर्व विधायक अनिल कुमार, सपा नेता गौरव जैन, राकेश शर्मा, साजिद हसन और सचिन अग्रवाल की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने अपना परिचय कराया.

इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि योगी सरकार की असफलता से पूरे प्रदेश में बढ़ते अपराध लूट, हत्या जैसी वारदातों से जनता में दहशत का माहौल है. व्यापारियों के साथ दिनदहाड़े लूटपाट के साथ हत्या की जा रही है. मेरठ के मोरना में मेडिकल व्यापारी अनुज कर्णवाल की बदमाशों द्वारा घर में घुसकर हत्या की घटना ने चरमराई कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है.

जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि सपा सरकार में भाजपा नेता अपराधों से पलायन का मुद्दा उठाते थे, लेकिन मोरना के अनुज हत्याकांड से पता चला है कि अपराधी हावी हो गए हैं. मोरना क्षेत्र में ही व्यापारी दहशत के चलते पलायन कर गए हैं. आज सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर सपा व्यापार सभा प्रदेश अध्यक्ष सहारनपुर नगर विधायक संजय और अन्य नेताओं के साथ आज मोरना पहुंचकर मृतक मेडिकल व्यापारी अनुज कर्णवाल के पीड़ित परिवार से मुलाकात की जाएगी.

उन्होंने कहा कि सपा हर पीड़ित की आवाज को उठाने से पीछे नहीं हटेगी. सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने मोदी सरकार के किसान विरोधी बिल की निंदा करते हुए कहा कि मोदी सरकार उद्योगपति समूह के इशारे पर किसानों को बर्बाद करने के लिए अध्यादेश लाई है. किसानों की फसल में जमीन को अपने जैसे उद्योगपति समूह का कब्जा करने की योजना और बदनीयती से यह अध्यादेश लाए गए हैं. इन अध्यादेश से किसान को बर्बाद करके गुलाम बनाने की तैयारी है. सपा इस काले अध्यादेश और बेरोजगारों की बर्बादी पर आक्रोशित है. 21 सितंबर को पूरे प्रदेश की तहसील के साथ जनपद की तहसीलों पर भी आंदोलन के साथ ज्ञापन दिए जाएंगे, जिससे अहंकारी सरकार को जगाया जा सके.

मुजफ्फरनगर: जिले के सपा कार्यालय पर सपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की एक सभा हुई. इसमें सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी की उपस्थिति में समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष की घोषणा की गई. युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल हो चुकी है.


समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी युवजन सभा जिलाध्यक्ष फिरोज अंसारी का कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. इस स्वागत कार्यक्रम में सपा के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट, सपा प्रत्याशी मीरापुर, लियाकत अली, पूर्व विधायक अनिल कुमार, सपा नेता गौरव जैन, राकेश शर्मा, साजिद हसन और सचिन अग्रवाल की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने अपना परिचय कराया.

इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि योगी सरकार की असफलता से पूरे प्रदेश में बढ़ते अपराध लूट, हत्या जैसी वारदातों से जनता में दहशत का माहौल है. व्यापारियों के साथ दिनदहाड़े लूटपाट के साथ हत्या की जा रही है. मेरठ के मोरना में मेडिकल व्यापारी अनुज कर्णवाल की बदमाशों द्वारा घर में घुसकर हत्या की घटना ने चरमराई कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है.

जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि सपा सरकार में भाजपा नेता अपराधों से पलायन का मुद्दा उठाते थे, लेकिन मोरना के अनुज हत्याकांड से पता चला है कि अपराधी हावी हो गए हैं. मोरना क्षेत्र में ही व्यापारी दहशत के चलते पलायन कर गए हैं. आज सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर सपा व्यापार सभा प्रदेश अध्यक्ष सहारनपुर नगर विधायक संजय और अन्य नेताओं के साथ आज मोरना पहुंचकर मृतक मेडिकल व्यापारी अनुज कर्णवाल के पीड़ित परिवार से मुलाकात की जाएगी.

उन्होंने कहा कि सपा हर पीड़ित की आवाज को उठाने से पीछे नहीं हटेगी. सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने मोदी सरकार के किसान विरोधी बिल की निंदा करते हुए कहा कि मोदी सरकार उद्योगपति समूह के इशारे पर किसानों को बर्बाद करने के लिए अध्यादेश लाई है. किसानों की फसल में जमीन को अपने जैसे उद्योगपति समूह का कब्जा करने की योजना और बदनीयती से यह अध्यादेश लाए गए हैं. इन अध्यादेश से किसान को बर्बाद करके गुलाम बनाने की तैयारी है. सपा इस काले अध्यादेश और बेरोजगारों की बर्बादी पर आक्रोशित है. 21 सितंबर को पूरे प्रदेश की तहसील के साथ जनपद की तहसीलों पर भी आंदोलन के साथ ज्ञापन दिए जाएंगे, जिससे अहंकारी सरकार को जगाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.