मुजफ्फरनगर: जिले से अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए मिट्टी और जल भेजा गया. आगामी 5 अगस्त को अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण की शुरुआत की जाएगी. वहीं मंगलवार को शुकतीर्थ स्थित शुकदेव आश्रम में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा साधु-सन्तों की उपस्थिति में मिट्टी और गंगा जल अयोध्या के लिए भेजा गया है. इस अवसर पर साधु संतों द्वारा विशेष कलश पूजा कर विश्व हिन्दू परिषद के सदस्यों को कलश प्रदान किया गया. पूजा-अर्चना के उपरान्त जय श्रीराम का उदघोष भी किया गया.
अयोध्या भेजी गई मिट्टी और जल
अयोध्या में आगामी 5 अगस्त को भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास का कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शिलान्यास कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाना प्रस्तावित है. अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मन्दिर के निर्माण के सन्दर्भ में आज शुकतीर्थ स्थित शुकदेव आश्रम में प्राचीन वट वृक्ष के नीचे कलश पूजन का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ शुकदेव पीठाधीश्वर स्वामी ओमानन्द जी महाराज ने किया.
जिले के कई आश्रमों से भेजी गई मिट्टी
शुकतीर्थ के प्रमुख आश्रम शुकदेव आश्रम, दण्डी आश्रम, तिलकधारी आश्रम, महादेव आश्रम, महाशक्ति सिद्ध पीठ आश्रम, मां अन्नपूर्णा आश्रम आदि से पवित्र मिट्टी लायी गई. पौराणिक तीर्थ समेत गौमुख से लाए गए गंगा जल की पूजा अर्चना के उपरान्त कलश को विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्तीय मंत्री व धर्म प्रसार विभाग विश्व हिन्दू परिषद मेरठ डॉ. भूपेन्द्र सिंह को सौंपा गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से महादेव आश्रम के महाराज, साध्वी माता राज नंदेश्वरी, महामंडलेश्वर गोपाल दास जी महाराज, विष्णु आचार्य महाराज, कृपाल दास जी महाराज उपस्थित रहे.