ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: अपहरण मामले में तीन युवक गिरफ्तार - मुजफ्फरनगर में तीन युवक गिरफ्तार

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में अपहरण मामले को लेकर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मामला नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांधी कॉलोनी का है, जहां पकड़े गए तीनों आरोपियों ने युवती के अपहरण का प्रयास किया था.

etv bharat
तीन युवक गिरफ्तार.
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 7:27 PM IST

मुज़फ्फरनगर: जिले में कानून व्यवस्था को ताक पर रखकर सरेआम बहु-बेटियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं. बीते मंगलवार शाम को विशेष समुदाय के युवकों ने सरेआम एक युवती का अपहरण करने का प्रयास किया था. इस घटना में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पीड़ित युवती की तहरीर पर तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

मामला नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांधी कॉलोनी का है, जहां मंगलवार शाम को एक युवती अपने भाई के साथ कार से ट्यूशन जा रही थी. जैसे ही दोनों बहन-भाई भावना पैलेस के सामने पहुंचे कि तभी तीन युवकों ने कार के आगे अपनी बाइक लगा दी. युवकों ने सरेआम युवती को कार से खींचने का प्रयास किया. वहीं इस दौरान जब भाई ने बहन को बचाने का प्रयास किया तो तीनों आरोपियों ने युवती के भाई के साथ मारपीट की और फरार हो गए.

पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर खालापार निवासी अरमान, आरिफ और अजीम के खिलाफ 323, 504, 506, 354 और 427 में अभियोग पंजीकृत कर तीनों को गिरफ्तार किया है. हालांकि इस पूरे मामले में पीड़ित परिवार कैमरे पर नहीं बोल रहे हैं. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खालापार निवासी युवक अरमान और उसके साथियों ने फेसबुक पर नाम बदलकर पहले युवती से दोस्ती की. इसके बाद जब युवती को युवकों की असलियत मालूम पड़ी तो पीड़िता ने युवकों को अपने फेसबुक अकाउंट से ब्लॉक कर दिया. इसी बात से गुस्साए युवकों ने युवती का अपहरण करने की कोशिश की थी.

मुज़फ्फरनगर: जिले में कानून व्यवस्था को ताक पर रखकर सरेआम बहु-बेटियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं. बीते मंगलवार शाम को विशेष समुदाय के युवकों ने सरेआम एक युवती का अपहरण करने का प्रयास किया था. इस घटना में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पीड़ित युवती की तहरीर पर तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

मामला नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांधी कॉलोनी का है, जहां मंगलवार शाम को एक युवती अपने भाई के साथ कार से ट्यूशन जा रही थी. जैसे ही दोनों बहन-भाई भावना पैलेस के सामने पहुंचे कि तभी तीन युवकों ने कार के आगे अपनी बाइक लगा दी. युवकों ने सरेआम युवती को कार से खींचने का प्रयास किया. वहीं इस दौरान जब भाई ने बहन को बचाने का प्रयास किया तो तीनों आरोपियों ने युवती के भाई के साथ मारपीट की और फरार हो गए.

पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर खालापार निवासी अरमान, आरिफ और अजीम के खिलाफ 323, 504, 506, 354 और 427 में अभियोग पंजीकृत कर तीनों को गिरफ्तार किया है. हालांकि इस पूरे मामले में पीड़ित परिवार कैमरे पर नहीं बोल रहे हैं. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खालापार निवासी युवक अरमान और उसके साथियों ने फेसबुक पर नाम बदलकर पहले युवती से दोस्ती की. इसके बाद जब युवती को युवकों की असलियत मालूम पड़ी तो पीड़िता ने युवकों को अपने फेसबुक अकाउंट से ब्लॉक कर दिया. इसी बात से गुस्साए युवकों ने युवती का अपहरण करने की कोशिश की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.