मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर में आतंकवाद निरोधी दस्ता Anti terrorism squad (ATS) के शिकंजे में फंसे पीएफआई (PFI) के सदस्य को मुजफ्फरनगर के चरथावल के गांव दधेडू कलां निवासी मुनीर का गांव में कम ही आना जाना था और वहीं उसके पिता मंगता और भाई याकूब खेती कर परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं और मुनीर एक अधिवक्ता के पास रहकर प्रैक्टिस भी कर रहा था और उसको लेकर जिला बार संघ भी जांच में जुट गया है.
जानकारी के अनुसार मुनीर का परिवार मध्यम वर्गीय हैं. उसके पिता के पास चार बीघा जमीन है और काफी समय से गांव में न रहकर मुजफ्फरनगर शहर में किराए का कमरा लेकर रहता था और उसके संबंध अब पीएफआई से जुड़े हुए मिले हैं तो गांव में चर्चा हो रही है और वह कचहरी में प्रैक्टिस कर रहा था. मुजफ्फरनगर की जिला बार संघ इस मामले की जांच में जुट गया है.
एटीएस (Anti terrorism squad) ने मुनीर का मोबाइल, सिम कार्ड कब्जे में लिए गए हैं. इसके अलावा पूर्व में गिरफ्तार पीएफआई नेता मौलाना शादाब का दधेडू में आना जाना रहता था. इसके अलावा मुनीर के मोबाइल की मदद से संगठन के अन्य सदस्यों तक पहुंचने में पुलिस जुटी हुई है. मुजफ्फरनगर पुलिस ने भी अपने स्तर से भी जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें-
फिरोजाबाद कोतवाली के मालखाने से सामान गायब किया, हेड मोहर्रिर सस्पेंड
दलित किशोरी से गैंगरेप करने वाले तीन दोषियों को आजीवन कारावास
जेब में रखे मोबाइल फोन में विस्फोट, युवक बुरी तरह झुलसा, अस्पताल में भर्ती