मुजफ्फरनगर: जनपद में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन उपचार से अंतिम संस्कार तक सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है. डीएम ने कोविड प्रोटोकॉल के पालन के लिए समीक्षा की और कोविड हाॅस्पिटल में भर्ती मरीजों की उपचार की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक कर निर्देश दिए हैं. डीएम ने शहर के श्मशान घाट और कब्रिस्तान का दौरा करते हुए वहां पर अंतिम संस्कार की व्यवस्था का भी जायजा लिया.
कोविड जांच, उपचार के साथ ही अंतिम संस्कार की व्यवस्थाओं को परखने के लिए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे लगातार काम कर रही हैं. बुधवार को डीएम ने शहर के श्मशान घाट और कब्रिस्तान का दौरा किया. जहां श्मसान घाट पर कार्यरत कर्मचारियों को पीपीई किट में ही अंतिम संस्कार करने और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था के निर्देश दिये. इस दौरान सीडीओ आलोक यादव और नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे.
इसे भी पढे़ं- कोविड जांच केंद्रों पर लग रही लंबी कतारें, देखिए ये रिपोर्ट...