मुजफ्फरनगर: आईएसओ (गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली) की टीम ने गुरुवार मुजफ्फरनगर जिला कारागार का निरीक्षण (Muzaffarnagar District Prison Inspection) किया. निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था की गुणवत्तायुक्त, प्रबन्ध प्रणाली, बन्दियों की सुरक्षा व उनके मानवाधिकार सरंक्षण का पालन आदि की मौजूदा स्थिति को परखा. इसके बाद जिला जेल को आईएसओ प्रमाण पत्र 9001:2015 (ISO certificate) से सम्मानित किया गया. पुलिस अधीक्षक कारागार ने एक बैठक में इसकी जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि आईएसओ संस्था द्वारा माह फरवरी से अब तक छह बार कारागार का निरीक्षण कर विभिन्न मानकों जेल मैनुअल के निर्धारित मानक, गुणवत्ता पूर्ण प्रबंधन प्रणाली, स्वास्थय और सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली, जोखिम प्रबंधन, सामाजिक उत्तरदायित्व‚ खाद्य सुरक्षा प्रबंधन‚ चिकित्सा एवं ऊर्जा इत्यादि मानकों का निरीक्षण किया गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा जेल में निरन्तर किये जा रहे सुधारात्मक कार्यों का विवरण बताते हुए पुलिस अधीक्षक कारागार एवं उनकी टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि बंदियों के लिए निरन्तर किये जा रहे कार्यों को और अच्छा करने का प्रयास भी किया जाएगा.
डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने कहा कि जिला जेल को आईएसओ प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाना जनपद के लिए हर्ष का विषय है. उन्होंने जेल अधिकारियों को प्रमाण पत्र देते हुए सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन ने बन्दियों के लिए ऊच्च कोटि की व्यवस्था की. नवग्रह वाटिका का निर्माण‚ पुस्तकालय का निर्माण‚ महिला बैरक में छोटे बच्चों के लिए क्रेच का निर्माण कराया. इसके अलावा महिला बंदियों के लिए सिलाई सेंटर, ब्यूटिशियन कोर्स, कंप्यूटर प्रशिक्षण, योग प्रशिक्षण, जेल रेडियों से मनोरंजन, साफ-सफाई, स्वच्छता आदि कार्यो की टीम द्वारा निगरानी करने के बाद मानकों के आधार पर मुजफ्फरनगर जिला कारागार को आईएसओ 9001:2015 का प्रमाण पत्र दिया गया है. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी जिला कारागार प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाओं को बनाये रखते हुए बन्दियों को सुविधाए प्रदान की जाएगी.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में लगे मकान बिकाऊ है के पोस्टर, सपा के पूर्व मंत्री पर लगा दबंगई का आरोप