मुजफ्फरनगरः जनपद में मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुजफ्फरनगर का विकास प्राधिकरण (Development Authority of Muzaffarnagar) लगातार अवैध निर्माण पर अपना शिकंजा कसता जा रहा है. इसके चलते शुक्रवार को विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर नेशनल हाईवे 58 पर स्थित गुप्ता रिसोर्ट के द्वारा तीन हजार वर्ग मीटर में बनाए जा रहे अवैध बारात घर को सीलिंग करने की कार्रवाई की है.
बता दें कि विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों ने पुलिस प्रशासन के साथ एक अन्य संपत्ती जो चरथावल रोड स्थित मोहम्मद अहसान द्वारा चार हजार वर्ग मीटर में एक अवैध बारात घर का निर्माण कराया जा रहा था. जिसे भी विकास प्राधिकरण ने सील कर दिया है. वहीं इसके अलावा एक अन्य इमारत पर भी विकास प्राधिकरण के द्वारा सीलिंग की कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें-युवक ने नायक फिल्म की तरह मांगी एक दिन के लिए CM की कुर्सी
मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव आदित्य प्रजापति ने जानकारी देते हुए कहा कि विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण के सीलिंग की कार्रवाई की गई है. जनपद में मुख्यमंत्री की जो मंशा है. उसके अनुरूप जनपद में अवैध निर्माणों को सील किया जाएगा या फिर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाए.
यह भी पढ़ें-डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य बोले, 25 हजार किमी ग्रामीण सड़कों को बनाने का रोडमैप तैयार करें