मुज़फ्फरनगर : मुज़फ्फरनगर जिले की एक महिला ने पति द्वारा दी गई शारीरिक और मानसिक यातनाओं से तंग आकर धर्म परिवर्तन करने की चेतावनी दी है. महिला का आरोप है कि पति और उसका भाई (देवर) उसके साथ प्रेग्नेंसी के दौरान जबरन दुष्कर्म करते हैं. पैसों के लालच में पति गैर मर्दो को घर बुलाकर उसका योन शोषण कराता है. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट और जान से मरने की धमकी दी जाती है. पति के अत्याचार से तंग महिला ने पुलिस से शिकायत भी की, लेकिन पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. अब महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है.
मामला थाना ककरौली क्षेत्र का है. यहां रहने वाली पीड़ित महिला ने बताया कि मूलरूप से वह बिजनौर जनपद की है. उसकी शादी पांच वर्ष ककरौली थाना क्षेत्र निवासी अलीशेर से हुई थी. अलीशेर एक झोलाछाप डॉक्टर है और नशे का आदी है. शादी के बाद से ही वह अपने भाई के साथ मिलकर मेरे साथ जोर जबरदस्ती करता है. प्रेगनेंसी के दौरान पति और देवर जबरन यौन संबंध बनाते हैं. विरोध करने पर मारपीट की गई. इसके अलावा अलीशेर ने पैसों के लालच में मुझे गैर मर्दों के साथ संबंध बनाने पर मजबूर किया. विरोध करने पर अलीशेर और उसके भाई ने चाकू मार कर घायल कर दिया.
महिला का आरोप है कि पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद महिला पुलिस ऑफिस पहुंची और एसपी सिटी सत्यनारायण से मुलाकात कर अपने पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. महिला का कहना है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या या धर्म परिवर्तन कर लेगी. पीड़िता ने पीएम मोदी और सीएम योगी से भी न्याय की गुहार लगाई है. महिला का कहना है कि वह गर्भावस्था में है. इसके बावजूद पुलिस बार बार चक्कर लगवा रही है. इस मामले में एसपी सिटी सत्यनारायण सिंह ने पीड़ित की शिकायत पर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें : पत्नी को फोन पर दिया तीन तलाक, महिला ने कहा- पति ने कर ली दूसरी शादी