ETV Bharat / state

CAA PROTEST: हिंसा से नुकसान की वसूली के लिए मुजफ्फरनगर प्रशासन ने गठित की टीम

यूपी के मुजफ्फरनगर में 20 दिसंबर को CAA के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हुए थे. इस प्रदर्शन में हुए नुकसान की वसूली के लिए जिला प्रशासन ने एक टीम का गठन किया है. इस टीम को अब तक 23 वाहनों के क्लेम मिले हैं.

author img

By

Published : Dec 28, 2019, 10:50 PM IST

etv bharat
नुकसान की भरपाई के लिए प्रशासन ने बनाई टीम.

मुजफ्फरनगर: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर 20 दिसंबर को मुजफ्फरनगर में हिंसक प्रदर्शन हुए थे. प्रदर्शनकारियों ने सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था. इस पर सूबे के मुखिया सीएम योगी ने उपद्रवियों से ही इस नुकसान की वसूली करने की बात कही थी. इसके बाद से प्रशासन को हिंसा में हुए नुकसान का क्लेम मिलना शुरू हो गया है. प्रशासन को अब तक 23 वाहनों के क्षतिग्रस्त होने के क्लेम मिले हैं, जिनके वास्तविक नुकसान के आकलन के लिए सं​बंधित विभागों से रिपोर्ट मांगी गई है.

मामले की जानकारी देते एडीएम प्रशासन अमित सिंह.

नुकसान की भरपाई के लिए टीम का हुआ गठन
उपद्रव के दौरान हुए नुकसान को वसूलने के लिए जिला प्रशासन की ओर से एक टीम का गठन किया गया है. इस टीम की कमान एडीएम प्रशासन अमित सिंह को सौंपी गई है. एडीएम प्रशासन का कहना है कि सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय की गाइडलाइन्स के अनुसार उपद्रव के दौरान हुए सार्वजनिक संपत्ति और निजी संपत्ति के नुकसान का आकलन किया जा रहा है. इस संबंध में एक विज्ञप्ति जारी कर उपद्रव के दौरान हुए नुकसान की जानकारी मांगी गई है.

23 वाहनों के क्षतिग्रस्त होने के मिले हैं क्लेम
अमित सिंह ने बताया कि अभी तक 23 वाहनों के क्लेम के लिए जानकारी उनकी कोर्ट में आ चुकी है. नुकसान का जो दावा किया गया है उसके आकलन के लिए आरटीओ और अन्य संबंधित विभाग को कहा गया है. उनकी रिपोर्ट के आधार पर नुकसान का आकलन किया जाएगा.

सिविल लाइन थाने से मांगी उपद्रवियों की जानकारी
उपद्रव के दौरान किसने संपत्ति को नुकसान पहुंचाया उसकी जानकारी थाना सिविल लाइन और कोतवाली प्रभारी से मांगी गई है. साक्ष्य के आधार पर जो व्यक्ति नुकसान में शामिल हुए उसे नोटिस भेजकर वसूली की जाएगी.

वीडियो फुटेज के आधार किया जाएगा चिंहित
एडीएम प्रशासन का कहना है कि वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है. यदि ये साबित हुआ कि आग एक व्यक्ति ने लगायी है तो उससे वसूली होगी, यदि कोई समूह सामने आया तो उसके आधार पर सभी से नुकसान की भरपाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- मेरठ के एसपी सिटी के पाकिस्तान चले जाओ बयान पर सियासत तेज

मुजफ्फरनगर: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर 20 दिसंबर को मुजफ्फरनगर में हिंसक प्रदर्शन हुए थे. प्रदर्शनकारियों ने सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था. इस पर सूबे के मुखिया सीएम योगी ने उपद्रवियों से ही इस नुकसान की वसूली करने की बात कही थी. इसके बाद से प्रशासन को हिंसा में हुए नुकसान का क्लेम मिलना शुरू हो गया है. प्रशासन को अब तक 23 वाहनों के क्षतिग्रस्त होने के क्लेम मिले हैं, जिनके वास्तविक नुकसान के आकलन के लिए सं​बंधित विभागों से रिपोर्ट मांगी गई है.

मामले की जानकारी देते एडीएम प्रशासन अमित सिंह.

नुकसान की भरपाई के लिए टीम का हुआ गठन
उपद्रव के दौरान हुए नुकसान को वसूलने के लिए जिला प्रशासन की ओर से एक टीम का गठन किया गया है. इस टीम की कमान एडीएम प्रशासन अमित सिंह को सौंपी गई है. एडीएम प्रशासन का कहना है कि सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय की गाइडलाइन्स के अनुसार उपद्रव के दौरान हुए सार्वजनिक संपत्ति और निजी संपत्ति के नुकसान का आकलन किया जा रहा है. इस संबंध में एक विज्ञप्ति जारी कर उपद्रव के दौरान हुए नुकसान की जानकारी मांगी गई है.

23 वाहनों के क्षतिग्रस्त होने के मिले हैं क्लेम
अमित सिंह ने बताया कि अभी तक 23 वाहनों के क्लेम के लिए जानकारी उनकी कोर्ट में आ चुकी है. नुकसान का जो दावा किया गया है उसके आकलन के लिए आरटीओ और अन्य संबंधित विभाग को कहा गया है. उनकी रिपोर्ट के आधार पर नुकसान का आकलन किया जाएगा.

सिविल लाइन थाने से मांगी उपद्रवियों की जानकारी
उपद्रव के दौरान किसने संपत्ति को नुकसान पहुंचाया उसकी जानकारी थाना सिविल लाइन और कोतवाली प्रभारी से मांगी गई है. साक्ष्य के आधार पर जो व्यक्ति नुकसान में शामिल हुए उसे नोटिस भेजकर वसूली की जाएगी.

वीडियो फुटेज के आधार किया जाएगा चिंहित
एडीएम प्रशासन का कहना है कि वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है. यदि ये साबित हुआ कि आग एक व्यक्ति ने लगायी है तो उससे वसूली होगी, यदि कोई समूह सामने आया तो उसके आधार पर सभी से नुकसान की भरपाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- मेरठ के एसपी सिटी के पाकिस्तान चले जाओ बयान पर सियासत तेज

Intro:मुजफ्फरनगर: हिंसक घटना में क्ष​तिग्रस्त हुए 23 वाहनों के क्लेम प्रशासन तक पहुंचे
मुजफ्फरनगर। नागरिकता संसोधन कानून को लेकर 20 दिसंबर को मुज़फ्फरनगर उपद्रव के दौरान सार्वजनिक और निजी संपत्ति को हुए नुकसान का क्लेम प्रशासन को मिलना शुरू हो गया है। प्रशासन को अभी तक 23 वाहनों के क्षतिग्रस्त होने के क्लेम मिले हैं, जिनके वास्तविक नुकसान के आंकलन के लिए सं​बंधित विभागों से रिपोर्ट मांगी गई है।
Body:उपद्रव के दौरान हुए नुकसान को वसूलने के लिए जिला प्रशासन की ओर से एक टीम का गठन किया गया है। इस टीम की कमान एडीएम प्रशासन अमित सिंह को सौंपी गई है। एडीएम प्रशासन अमित सिंह का कहना है कि सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय की गाईड लाइन्स के अनुसार उपद्रव के दौरान हुए सार्वजनिक संपत्ति और निजी संपत्ति के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। इस संबंध में एक विज्ञप्ति जारी कर उपद्रव के दौरान हुए नुकसान की जानकारी मांगी गई है। अभी तक 23 वाहनों के क्लेम के लिए जानकारी उनकी कोर्ट में आ चुकी है। नुकसान का जो दावा किया गया है उसके आंकलन के लिए आरटीओ और अन्य संबंधित विभाग को कहा गया है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर नुकसान का आंकलन किया जाएगा। उपद्रव के दौरान किसने संपत्ति को नुकसान पहुंचाया उसकी जानकारी थाना सिविल लाइन और कोतवाली प्रभारी से जानकारी मांगी गई है। साक्ष्य के आधार पर जो व्यक्ति नुकसान में शामिल हुए उसे नोटिस भेजकर वसूली की जाएगी।

Conclusion:एडीएम प्रशासन का कहना है कि वीडियो फुटेज के आधार पर लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। यदि ये साबित हुआ कि आग एक व्यक्ति ने लगायी है तो उससे वसूली होगी, यदि कोई समूह सामने आया तो उसके आधार पर सभी से नुकसान की भरपाई की जाएगी।


बाइट— अमित सिंह (एडीएम प्रशासन)

अजय चौहान
9897799794
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.