मुजफ्फरनगर: जिला पुलिस ने चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास के बाद हत्या करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी बच्ची को टॉफी का लालच देकर एक निर्माणधीन मकान पर ले गया था, जहां आरोपी ने बच्ची के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया, लेकिन बच्ची द्वारा शोर मचाने पर आरोपी ने बच्ची का मुंह बंद कर दिया, जिससे बच्ची की दम घुटने से मौत हो गयी थी. उसके बाद आरोपी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर बच्ची का शव मकान के टॉयलेट टेंक में डालकर टेंक को बंद कर मौके से फरार हो गये थे.
दुष्कर्म के प्रयास में बच्ची की मौत
बता दें की बीते 5 अप्रैल को मुजफ्फरनगर की जानसठ कोतवाली क्षेत्र से एक चार साल की बच्ची दोपहर के समय गायब हो गई थी, जब वह घर के बाहर खेल रही थी. कई घंटों के खोजबीन के बाद भी जब बच्ची का कोई पता नहीं चला तो स्थानीय पुलिस स्टेशन पर बच्ची के परिजनों द्वारा गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गयी. 6 मार्च की शाम पुलिस ने जांच के दौरान मासूम के घर के पास ही एक निर्माणधीन मकान के टॉयलेट टेंक से बच्ची का शव बरामद किया.
पुलिस ने निर्माणधीन मकान मालिक दिलशाद और मकान पर काम कर रहे राज मिस्त्री अफजल से जब सख्ती से पूछताछ की तो अफजल ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया की वह 5 मार्च को बच्ची को टॉफी दिलाने के बहाने निर्माणधीन मकान पर ले गया था.
बच्ची ने किया था दुष्कर्म का विरोध
अरोपी अफजाल ने आगे बताया कि उसने बच्ची के साथ बलात्कार का प्रयास किया था, लेकिन जब बच्ची शोर मचाने लगी तो उसने बच्ची का मुंह बंद कर दिया जिससे बच्ची की दम घुटने की वजह से मौत हो गयी, उसके बाद उसने बच्ची की लाश को अपने साथी के साथ मिलकर मकान के टेंक में डाल दिया, शुक्रवार सुबह जानसठ पुलिस ने बच्ची की हत्या के मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
एसपी ग्रामीण अतुल कुमार ने कही ये बात
मामले की जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मुजफ्फरनगर के जानसठ थाना क्षेत्र से 5 मार्च को एक चार साल की बच्ची अचानक गायब हो गयी थी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी थी. 6 मार्च को एक मकान के टेंक से बच्ची की शव बरामद हुआ था.
पढ़ें- पुलिस ने तस्करों के चंगुल से छुड़ाए 15 बच्चे, तीन गिरफ्तार
दोनों आरोपी गिरफ्तार
बच्ची की गुमशुदगी में जो अभियोग पंजीकृत किया गया था उसी में अभियोग 302 /201 आईपीसी में तरमीम कर दिया गया था. बता दें कि पुलिस के हाथ कुछ और सबूत लगे, जिसमें पता चला कि जिस मकान से बच्ची का शव मिला था, उस मकान में राज मिस्त्री काम करने वाले दोनों की संलिप्ता सामने आई. इस मामले में दोनों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की गयी तो अफजल नाम के व्यक्ति ने मिट्टी में खेल रही बच्ची को टॉफी दिलाने के बहाने निर्माणधीन मकान पर ले गया और वहां बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. बच्ची द्वारा शोर मचाने पर आरोपी अफजल ने बच्ची का मुंह दबा दिया जिससे बच्ची की मौत हो गयी. इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को अफजल और दिलशाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.