मुजफ्फरनगर: पुरकाजी नगर पंचायत में खुले में शौच करना लोगों को अब भारी पड़ने लगा है. खुले में शौच करने वाले लोगों को चिन्हित कर उन पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जा रही है. हाल ही में नगर पंचायत क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरों की जांच पड़ताल के बाद खुले में शौच करने वाले को नोटिस जारी किये गए हैं.
खुले में शौच पर नगर पंचायत लगायेगा जुर्माना
पुरकाजी नगर पंचायत ने स्वच्छ भारत अभियान की अनदेखी करने पर तीन लोगों के खिलाफ 500—500 रुपये का जुर्माना लगाकर नोटिस जारी किया गया है. आरोप है कि इन लोगों ने भरे बाजार में खुले में टायलेट किया, जबकि इस दौरान वहां से महिलाएं और छात्राएं गुजर रही थीं, जिन तीन लोगों को नगर पालिका द्वारा नोटिस जारी किये गए उनके नाम श्रवण, राजीव और रियासत बताए गए हैं.
तीनों के द्वारा खुलेआम बाजार में टायलेट करने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. नगर पालिका की ओर से अधिशासी अधिकारी ने तीनों पर जुर्माना की कार्रवाई कर नोटिस जारी किया है. खुले में टायलेट करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसके बाद लोगों में अब खुले में शौच करने को लेकर डर पैदा हो रहा है.
ये भी पढ़ें:-राज्यसभा से भी पास हुआ नागरिकता संशोधन बिल, 125 सांसदों का समर्थन
खुले में शौच करने की काफी शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद नगर पंचायत क्षेत्र में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों से जांच पड़ताल की गई तो उसमें कुछ लोग खुलेआम बाजार में टायलेट करते हुए कैद हुए. जिसके बाद उन्हें फोटो के साथ नोटिस भेजे गए ताकि वह कोई बहाना न बना सके.
-जहीर फारूकी,चेयरमैन, पुरकाजी नगर पंचायत