मुज़फ्फरनगर: नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने गुरुवार को मीका विहार स्थित अपने आवास पर पालिका अफसरों और ठेकेदारों के साथ मीटिंग की. बैठक के दौरान अंजू अग्रवाल ने स्पष्ट कर दिया कि शहर के विकास से किसी भी स्तर पर समझौता बर्दाश्त नहीं होगा. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता व मानकों की अनदेखी कतई न की जाये.
मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के मीका विहार आवास पर 14वें वित्त एवं अवस्थापना विकास निधि के संबंध में मीटिंग आयोजित की गई. बैठक में शहर के विकास को गति देने के साथ ही चल रहे कार्यों को मानकों और गुणवत्तापरक बनाने के लिए नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष ने दिए.
विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह, नगर पालिका परिषद के संबंधित ठेकेदारों के संगठन के अध्यक्ष आदेश त्यागी एवं अन्य अधिकारियों के साथ हुई बैठक में पालिका अध्यक्ष ने निर्देश दिए गए सभी कार्यों में तेजी लाई जाए. जो भी कार्य किए जाएं वह मानक एवं गुणवत्ता के साथ किए जाए. किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ठेकेदारों द्वारा भी कुछ अपनी समस्याएं मीटिंग में रखी गई. मीटिंग में मौजूद अधिशासी अधिकारी एवं पालिका अध्यक्ष द्धारा सभी समस्याओं को जल्द से जल्द हल कराने का आश्वासन दिया गया.