मुजफ्फरनगर: प्रदेश सरकार द्वारा नामित मुजफ्फरनगर की नोडल ऑफिसर मेरठ कमिश्नर अनीता सी मिश्राम शुक्रवार को मुजफ्फरनगर पहुंची. यहां पहुंचते ही नोडल अधिकारी ने जनपद के सभी अधिकारियों के साथ जिला पंचायत सभागार में बैठक की. बैठक में नोडल अधिकारी ने मौजूदा अधिकारियों से जनपद की विस्तृत जानकारी ली. इसके बाद जिले के कई क्षेत्रों में भ्रमण किया.
नोडल अधिकारी जनपद में शासन के आदेश अनुसार 3 दिन रहेंगी. तीन दिन के कार्यकाल में वह जिले में संचारी रोग नियंत्रण, स्वच्छता, पेयजल, फागिंग और बाढ़ व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर शासन को रिपोर्ट देंगी. बैठक में नोडल अधिकारी ने बताया कि शासन ने निर्देश दिए हैं तीन दिन विशेष सफाई अभियान जनपद में चलाया जाना चाहिए. इस दौरान ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में वार्डों का निरीक्षण भी किया जाएगा. साथ ही साथ कोरोना पर समीक्षा भी होगी.
जिला पंचायत सभागार में हुई बैठक के दौरान जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार चोपड़ा सहित जिले के सभी उप जिलाधिकारी, डीपीआरओ और नगरपालिका सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.