मुजफ्फरनगरः थाना बुढ़ाना कोतवाली पुलिस की एक और करतूत सामने आई है. सामूहिक दुष्कर्म की शिकार के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज करने के बजाए उसे थाने से भगा दिया. आरोप है कि पुलिस की इस लापरवाही से आरोपियों के हौसले बुलंद हैं. पीड़िता की बनाई गई वीडियो क्लिप को इंटरनेट पर वायरल करने का डर दिखाकर आरोपी युवती से लगातार गैंगरेप करते चले आ रहे हैं.
मामला थाना बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. महिला ने 11 जून 2020 को खेत में चारा लेने गई थी, जिससे उसकी 12 वर्षीय नाबालिग बेटी घर पर अकेली थी. इसी बीच गांव के ही एक व्यक्ति का रिश्तेदार जो थाना शाहपुर क्षेत्र का रहने वालै है, वह अपने एक साथी के साथ जबरन घर में घुस आया और दुष्कर्म किया. इस दौरान इन लोगों ने मोबाइल से वीडियो क्लिप बना ली. वहीं मामले की जानकारी होने पर महिला जब थाने गई तो उसे डांटकर भगा दिया गया.
इस वजह से आरोपियों के हौसले बुलंद हैं और वे वीडियो क्लिप को वायरल करने का भय दिखाकर सामूहिक दुष्कर्म करते आ रहे हैं. महिला का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें थाने से भगा दिया था, लेकिन कई दिन बाद मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस ने आनन-फानन में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है.
थाना क्षेत्र के एक गांव से बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में अभियोग पंजिकृत कर दिया गया है. इसमें जो आरोपी है उसकी बहन की शादी पीड़िता के गांव में हुई है और उसका पीड़िता घर आना जाना था. पीड़िता के घरवालों की तहरीर पर उसके खिलाफ अभियोग पंजिकृत कर दिया गया है. मामले की जांच करके निश्चित रूप से कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.
-गिरिजा शंकर त्रिपाठी, सीओ