ETV Bharat / state

Muzaffarnagar में नकली खाद्य पदार्थों को लेकर कई दुकानों पर छापे, सैंपल भरे - मुजफ्फरनगर की ताजी खबर

मुजफ्फरनगर में त्योहार के मद्देनजर खाद्य विभाग की टीमों ने कई दुकानों पर छापे मारकर सैंपल भरे.

Etv bharat
मुजफ्फरनगर में नकली खाद्य पदार्थों को लेकर कई दुकानों पर छापे, सैंपल भरे
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 5:03 PM IST

मुजफ्फरनगर: त्योहार के नजदीक आते ही जनपद में मिलावटखोर खाद्य पदार्थों में मिलावट करने के लिए नए नए तरीके अपनाने लगे हैं. महंगे दामों में मिलावटी सामान बेचकर लागत से कई गुना अधिक मुनाफा कमाया जा रहा है. मिलावटी खाद्य पदार्थ खाकर कई लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं. ऐसे में खाद्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई है. टीम ने शुक्रवार को कई दुकानों पर छापा मारकर खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे.

टीम की इस कार्रवाई से मिलावटखोरों में हड़कंप मच गया है. वहीं इस दौरान कई दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों से गायब हो गए. वहीं, कई दुकानदार दुकानें बंदकर भाग निकले. खाद्य विभाग की इस छापेमारी को लेकर दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा. वहीं, खाद्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि महकमे की ओर से मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान जारी रखा जाएगा. त्योहार में मिलावटखोरों को अपने मंसूबों में सफल नहीं होने दिया जाएगा. उनके खिलाफ टीम ने कमर कस ली है.

विभाग के मुताबिक शुक्रवार को जनपद में खाद्य सुरक्षा अधिकारी चमन लाल सिंह के साथ दर्जनों कर्मचारियों ने दूध, दही, नमकीन, पनीर, मिठाइयों के नमूने एकत्रित कर लैब में भेजे. खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि अभी आगामी त्योहारों के मद्देनजर लगातार खाद्य विभाग छापेमारी कर रहा है. नमूने एकत्रित कर लैब में भेजे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि मिलावट खोरों के विरूद्ध कार्रवाई लगातार होली तक चलती रहेगी. मिलावटी और नकली खाद्य पदार्थों की बिक्री जनपद में नहीं होने दी जाएगी. खाद्य विभाग की टीमें छापेमारी जारी रखेंगीं.


ये भी पढ़ेंः यूपी विधानसभा में 58 साल बाद लगी अदालत, छह पुलिसकर्मियों को सुनाई गई ये सजा

मुजफ्फरनगर: त्योहार के नजदीक आते ही जनपद में मिलावटखोर खाद्य पदार्थों में मिलावट करने के लिए नए नए तरीके अपनाने लगे हैं. महंगे दामों में मिलावटी सामान बेचकर लागत से कई गुना अधिक मुनाफा कमाया जा रहा है. मिलावटी खाद्य पदार्थ खाकर कई लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं. ऐसे में खाद्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई है. टीम ने शुक्रवार को कई दुकानों पर छापा मारकर खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे.

टीम की इस कार्रवाई से मिलावटखोरों में हड़कंप मच गया है. वहीं इस दौरान कई दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों से गायब हो गए. वहीं, कई दुकानदार दुकानें बंदकर भाग निकले. खाद्य विभाग की इस छापेमारी को लेकर दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा. वहीं, खाद्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि महकमे की ओर से मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान जारी रखा जाएगा. त्योहार में मिलावटखोरों को अपने मंसूबों में सफल नहीं होने दिया जाएगा. उनके खिलाफ टीम ने कमर कस ली है.

विभाग के मुताबिक शुक्रवार को जनपद में खाद्य सुरक्षा अधिकारी चमन लाल सिंह के साथ दर्जनों कर्मचारियों ने दूध, दही, नमकीन, पनीर, मिठाइयों के नमूने एकत्रित कर लैब में भेजे. खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि अभी आगामी त्योहारों के मद्देनजर लगातार खाद्य विभाग छापेमारी कर रहा है. नमूने एकत्रित कर लैब में भेजे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि मिलावट खोरों के विरूद्ध कार्रवाई लगातार होली तक चलती रहेगी. मिलावटी और नकली खाद्य पदार्थों की बिक्री जनपद में नहीं होने दी जाएगी. खाद्य विभाग की टीमें छापेमारी जारी रखेंगीं.


ये भी पढ़ेंः यूपी विधानसभा में 58 साल बाद लगी अदालत, छह पुलिसकर्मियों को सुनाई गई ये सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.