मुजफ्फरनगरः महाराष्ट्र और गोवा के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी जिले के खतौली नगर के एक कॉलेज में पहुंचे. जहां महाविद्यालय के शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने उनका भव्य स्वागत किया. राज्यपाल ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के साथ-साथ कॉलेज में नवनिर्मित भवन विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया.
राज्यपाल ने किया सम्मानित
जिसके बाद राज्यपाल ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के साथ-साथ कॉलेज में नवनिर्मित भवन विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया. राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुये कहा कि आज के समय में किसी भी प्रतियोगिता में आप देखेंगे कि चाहे वो खेलकूद हो या कोई भी प्रतियोगिता हो, उनसब में लड़कियां सबसे आगे दिखाई देती हैं. आप किसी भी महाविद्यालय में देखें जब भी कोई कुलपति उपदेश देते हैं, तो वो मां के काम को ही महत्व देते हैं, और यही नहीं आप देखेंगे कि भारत की बेटी कमला हैरिस ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनकर हिंदुस्तान का नाम रोशन किया है. इसके साथ ही मंच से राज्यपाल ने मोदी जी की योजनाओं का भी गुणगान किया. इस दौरान खतौली के बीजेपी विधायक विक्रम सिंह इस प्रोग्राम में नदारद रहे, जो लोगों में चर्चा का विषय बना रहा.
हालांकि कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों की धज्जियां उड़ती दिखायी दी. केंद्र और राज्य सरकार बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये हर संभव प्रयास कर रही है. लेकिन इस कॉलेज में हुए कार्यक्रम में न तो लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा और न विधायक और मंत्रियों ने ही मॉस्क का इस्तेमाल किया.