ETV Bharat / state

मिड-डे-मील में मिली छिपकली, खाना खाने से 30 बच्चों की हालत बिगड़ी

author img

By

Published : Jul 13, 2022, 8:01 PM IST

Updated : Jul 13, 2022, 8:15 PM IST

मुजफ्फरनगर में प्राथमिक विद्यालय के मिड-डे-मील में छिपकली मिली है. छिपकली मिलने वाला विषाक्त खाना खाने से 30 बच्चों की हालत बिगड़ गई.

प्राथमिक विद्यालय, बीबीपुर
प्राथमिक विद्यालय, बीबीपुर

मुजफ्फरनगर : जिले के बीबीपुर गांव में बने प्राथमिक विद्यालय के मिड-डे-मील में बुधवार को छिपकली मिली है. छिपकली मिलने वाला खाना खाने से लगभग 30 बच्चों की हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने स्कूल में पहुंचकर जमकर हंगामा किया.

मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को मिड-डे-मील में बच्चों को दूध और ताहरी दी गई थी. खाना खा रहे कुछ बच्चों ने शोर मचाया कि ताहरी में छिपकली है. जिन बच्चों ने ताहरी खायी थी, वह घबराकर रोने लगे. वहीं कुछ बच्चों ने घबराहट, सिर दर्द व उल्टी और लूज मोशन होने की बात बताई. जानकारी होने पर बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया था.

जानकारी देते राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल

इस बाबत सीएमओ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि लगभग 30 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी की हालत स्थिर है, बच्चों में घबड़ाहट है. सभी बच्चों को डाक्टरों की निगरानी में रखा गया है. घटना के बाद बीएसए शुभम शुक्ला ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा लापरवाही बरतने वाले एक शिक्षामित्र का वेतन रोक दिया है. वहीं दोनों रसोइए को भी हटा दिया गया है.

मामला संज्ञान में आने के बाद राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल विद्यालय का निरीक्षण किया और बच्चों के उपचार की जानकारी ली. मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि स्कूल में विषाक्त खाना खाने से बच्चों की हालत बिगड़ गई है. सभी बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूल के खाने की सैंपलिंग की जा रही है, मामले की जांच की जाएगी. इसमें जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढ़ें- अवैध मीट प्लांट संचालन का मामला : बसपा नेता हाजी याकूब की 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क

मुजफ्फरनगर : जिले के बीबीपुर गांव में बने प्राथमिक विद्यालय के मिड-डे-मील में बुधवार को छिपकली मिली है. छिपकली मिलने वाला खाना खाने से लगभग 30 बच्चों की हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने स्कूल में पहुंचकर जमकर हंगामा किया.

मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को मिड-डे-मील में बच्चों को दूध और ताहरी दी गई थी. खाना खा रहे कुछ बच्चों ने शोर मचाया कि ताहरी में छिपकली है. जिन बच्चों ने ताहरी खायी थी, वह घबराकर रोने लगे. वहीं कुछ बच्चों ने घबराहट, सिर दर्द व उल्टी और लूज मोशन होने की बात बताई. जानकारी होने पर बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया था.

जानकारी देते राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल

इस बाबत सीएमओ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि लगभग 30 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी की हालत स्थिर है, बच्चों में घबड़ाहट है. सभी बच्चों को डाक्टरों की निगरानी में रखा गया है. घटना के बाद बीएसए शुभम शुक्ला ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा लापरवाही बरतने वाले एक शिक्षामित्र का वेतन रोक दिया है. वहीं दोनों रसोइए को भी हटा दिया गया है.

मामला संज्ञान में आने के बाद राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल विद्यालय का निरीक्षण किया और बच्चों के उपचार की जानकारी ली. मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि स्कूल में विषाक्त खाना खाने से बच्चों की हालत बिगड़ गई है. सभी बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूल के खाने की सैंपलिंग की जा रही है, मामले की जांच की जाएगी. इसमें जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढ़ें- अवैध मीट प्लांट संचालन का मामला : बसपा नेता हाजी याकूब की 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क

Last Updated : Jul 13, 2022, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.