ETV Bharat / state

किसान आंदोलन के दौरान सरकार ने जो वादे किए थे, उनको पूरा करेः राकेश टिकैत - मुजफ्फरनगर की खबरें

मुजफ्फरनगर जिले में भारतीय किसान यूनियन ने अग्निपथ योजना के विरोध में किसान पंचायत का आयोजन किया गया. इस किसान पंचायत में संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

etv bharat
किसान पंचायत
author img

By

Published : Aug 9, 2022, 10:33 PM IST

मुजफ्फरनगरः जिले के बिटावदा गांव में मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन ने अग्निपथ योजना के विरोध में किसान पंचायत का आयोजन किया. इस किसान पंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता एवं किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे.

etv bharat
किसान पंचायत

राकेश टिकैत ने किसानों को संबोधित करते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने जय जवान जय किसान कार्यक्रम के तहत अग्निपथ योजना के विरोध के साथ गन्ना भुगतान और किसानों की विभिन्न अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की. उत्तर प्रदेश में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर अग्निपथ योजना के विरोध में चार पंचायतें होनी थी, जिसमें मथुरा के बाद मुजफ्फरनगर की ये पंचायत दूसरी है. भारतीय किसान यूनियन द्वारा आयोजित पंचायत में हजारों की संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया और अपनी समस्याओं से राकेश टिकैत को अवगत कराया गया. पंचायत में अग्निपथ योजना का खुलकर कर किसानों विरोध किया.

पढ़ेंः दुनिया को ब्रांड यूपी से परिचय कराने का अवसर होगा जी-20 सम्मेलन, बनाएं बेहतर कार्ययोजना : मुख्यमंत्री

पंचायत के बाद मीडिया से बात करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि अग्निपथ योजना का हम पूर्ण रूप से विरोध करते हैं. साथ ही जो गन्ने का भुगतान है, उसका भुगतान किया जाए. साथ ही जो बिजली अपॉइंटमेंट पार्लियामेंट में रखा गया है, उसको वापस ले. राकेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली के आंदोलन में समझौता हुआ था, उसे पूरा नहीं किया गया है. बेरोजगारी की बहुत बुरी स्थिति है और बिजली और फसलों के दाम के सवाल हैं. सरकार स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करें. एमएसपी गारंटी कानून यह सब हमारे मुद्दे हैं, जिसको लेकर यहां आज बैठे हैं. उन्होंने कहा कि गन्ना भुगतान के लिए मिलों और डीएम को घेरना पड़ेगा और इसके लिए आगे कार्यक्रम रखना पड़ेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मुजफ्फरनगरः जिले के बिटावदा गांव में मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन ने अग्निपथ योजना के विरोध में किसान पंचायत का आयोजन किया. इस किसान पंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता एवं किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे.

etv bharat
किसान पंचायत

राकेश टिकैत ने किसानों को संबोधित करते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने जय जवान जय किसान कार्यक्रम के तहत अग्निपथ योजना के विरोध के साथ गन्ना भुगतान और किसानों की विभिन्न अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की. उत्तर प्रदेश में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर अग्निपथ योजना के विरोध में चार पंचायतें होनी थी, जिसमें मथुरा के बाद मुजफ्फरनगर की ये पंचायत दूसरी है. भारतीय किसान यूनियन द्वारा आयोजित पंचायत में हजारों की संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया और अपनी समस्याओं से राकेश टिकैत को अवगत कराया गया. पंचायत में अग्निपथ योजना का खुलकर कर किसानों विरोध किया.

पढ़ेंः दुनिया को ब्रांड यूपी से परिचय कराने का अवसर होगा जी-20 सम्मेलन, बनाएं बेहतर कार्ययोजना : मुख्यमंत्री

पंचायत के बाद मीडिया से बात करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि अग्निपथ योजना का हम पूर्ण रूप से विरोध करते हैं. साथ ही जो गन्ने का भुगतान है, उसका भुगतान किया जाए. साथ ही जो बिजली अपॉइंटमेंट पार्लियामेंट में रखा गया है, उसको वापस ले. राकेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली के आंदोलन में समझौता हुआ था, उसे पूरा नहीं किया गया है. बेरोजगारी की बहुत बुरी स्थिति है और बिजली और फसलों के दाम के सवाल हैं. सरकार स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करें. एमएसपी गारंटी कानून यह सब हमारे मुद्दे हैं, जिसको लेकर यहां आज बैठे हैं. उन्होंने कहा कि गन्ना भुगतान के लिए मिलों और डीएम को घेरना पड़ेगा और इसके लिए आगे कार्यक्रम रखना पड़ेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.