मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दो युवक पथ प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त कराने की मांग को लेकर सोमवार को नगर पालिका के पथ प्रकाश कार्यालय पहुंचे थे. वहां दोनों युवकों ने नगर पालिका जेई के सामने पथ प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त कराने की मांग रखी लेकिन, उन्होंने उससे इंकार कर दिया. इस पर युवकों ने नगर पालिका जेई के साथ कार्यालय के अंदर मारपीट कर दी. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जो वायरल हो गया है.
अब नगर पालिका के दर्जनों पदाधिकारी व कर्मचारीयों ने नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जल्द कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जल्द मारपीट करने वाले सभी दोषियों को गिरफ्तार करने का आश्वाशन दिया है. शहर कोतवाल ने जेई धर्मवीर का मेडिकल कराकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
घटनाक्रम के अनुसार नगर पालिका के पथ प्रकाश कार्यालय में सोमवार को जेई धर्मवीर बैठे हुए थे, तभी दो युवक जबरदस्ती कार्यालय में घुस आए और धर्मवीर के साथ मारपीट करने लगे. शोर-शराबा सुनकर नगर पालिका के अन्य कर्मचारी मौके की ओर दौड़े तो दोनों युवक भाग गए. जेई के साथ हुई मारपीट से नगरपालिका कर्मचारियों एवं तमाम पदाधिकारियों में भारी रोष है.
मारपीट करने वाले युवक आबकारी मोहल्ले के बताए गए हैं, जिन्होंने पूरे शहर में पथ प्रकाश को बंद करने एवं अपने आबकारी मोहल्ले में तमाम खंभों पर लाइट लगवाने की मांग की थी. जिस पर जेई धर्मवीर ने इंकार कर दिया था. इस पर दोनों युवकों ने उनके साथ जबरदस्त तरीके से मारपीट शुरू कर दी. मारपीट का पूरा प्रकरण सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
वहीं, नगर कोतवाली में युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की गई है. नगरपालिका कर्मचारी ने कहा कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी, तब तक नगरपालिका कर्मचारी एवं पदाधिकारी हड़ताल पर रहेंगे. कोई किसी प्रकार का कार्य शहर या नगरपालिका में नहीं किया जाएगा.