ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: हेलमेट पहनकर चलानी होगी कार, वरना देना पड़ सकता है जुर्माना

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट पहनकर कार चलाने पर कार चालक का चालान कर दिया. वहीं जब डाक विभाग द्वारा कार मालिक के पास चालान पहुंचा तब उसे इसका पता चला.

etv bharat
बिना हेलमेट कार चलने पर कटा चालान.
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 1:35 AM IST

मुजफ्फरनगर: जिले में ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही देखने को मिली है. यहां बिना हेलमेट पहनकर कार चलाने पर कार चालक का चालान काटकर डाक द्वारा उसके घर भेज दिया गया. वहीं इस मामले पर कार मालिक का कहना है कि चालान का जुर्माना भुगतने को तैयार हूं, लेकिन पुलिस बताए कि जिस कमी के चलते उसका चालान किया गया है, उस कमी को वह कैसे दूर करे.

बिना हेलमेट कार चलने पर कटा चालान.

बिना हेलमेट के कार का किया चालान
ट्रैफिक पुलिस द्वारा कार चालक का बिना हेलमेट चालान किए जाने का मामला बड़ा ही अजीब दिखाई दे रहा है. ट्रैफिक पुलिस ने वाहन संख्या UP12-AY-2947 का चालान किया है. यह वाहन मलपुरा निवासी सौरभ त्यागी पुत्र सुंदर त्यागी के नाम से रजिस्टर्ड है. सौरभ पर आरोप है कि वह बिना हेलमेट पहने कार चला रहा था. पुलिस ने इसी आरोप में उसका 500 रुपये का चालान कर चालान की कॉपी डाक से उसके घर भेज दी है.

etv bharat
बिना हेलमेट कार चलाने पर कटा चालान.

चालान भरने को तैयार कार मालिक
कार मालिक सौरभ चालान भरने को तैयार है, लेकिन वह चाहता है कि ट्रैफिक पुलिस के आलाधिकारी कार की संख्या UP12-AY-2947 को हेलमेट पहन कर कैसे चलाना है, सिर्फ इतना समझा दें. दरअसल सौरभ पर जिस गाड़ी को बिना हेलमेट चलाने का आरोप है, वह उसकी कार है जिसे आज तक वह बिना हेलमेट पहने ही चलाता आया है. अब ट्रैफिक पुलिस यह चाहती है कि वह कार में भी हेलमेट पहन कर चले. वहीं सौरभ ने बताया कि यह सम्भव नहीं है इसलिए अब ट्रैफिक पुलिस के आलाधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे हमें बताएं कि हेलमेट पहनकर कार को कैसे चलाना है.

मुजफ्फरनगर: जिले में ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही देखने को मिली है. यहां बिना हेलमेट पहनकर कार चलाने पर कार चालक का चालान काटकर डाक द्वारा उसके घर भेज दिया गया. वहीं इस मामले पर कार मालिक का कहना है कि चालान का जुर्माना भुगतने को तैयार हूं, लेकिन पुलिस बताए कि जिस कमी के चलते उसका चालान किया गया है, उस कमी को वह कैसे दूर करे.

बिना हेलमेट कार चलने पर कटा चालान.

बिना हेलमेट के कार का किया चालान
ट्रैफिक पुलिस द्वारा कार चालक का बिना हेलमेट चालान किए जाने का मामला बड़ा ही अजीब दिखाई दे रहा है. ट्रैफिक पुलिस ने वाहन संख्या UP12-AY-2947 का चालान किया है. यह वाहन मलपुरा निवासी सौरभ त्यागी पुत्र सुंदर त्यागी के नाम से रजिस्टर्ड है. सौरभ पर आरोप है कि वह बिना हेलमेट पहने कार चला रहा था. पुलिस ने इसी आरोप में उसका 500 रुपये का चालान कर चालान की कॉपी डाक से उसके घर भेज दी है.

etv bharat
बिना हेलमेट कार चलाने पर कटा चालान.

चालान भरने को तैयार कार मालिक
कार मालिक सौरभ चालान भरने को तैयार है, लेकिन वह चाहता है कि ट्रैफिक पुलिस के आलाधिकारी कार की संख्या UP12-AY-2947 को हेलमेट पहन कर कैसे चलाना है, सिर्फ इतना समझा दें. दरअसल सौरभ पर जिस गाड़ी को बिना हेलमेट चलाने का आरोप है, वह उसकी कार है जिसे आज तक वह बिना हेलमेट पहने ही चलाता आया है. अब ट्रैफिक पुलिस यह चाहती है कि वह कार में भी हेलमेट पहन कर चले. वहीं सौरभ ने बताया कि यह सम्भव नहीं है इसलिए अब ट्रैफिक पुलिस के आलाधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे हमें बताएं कि हेलमेट पहनकर कार को कैसे चलाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.