मुजफ्फरनगर: नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवा को 24 घण्टे के लिए बंद कर दिया है. असामाजिक तत्व सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट व कमेंट न कर सकें, इसलिए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है.
एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर टिप्पणियां हो रही हैं, इसका प्रभाव कानून व्यवस्था पर पड़ रहा है. जनता पर पड़ रहा है. इसे देखते हुए अभी इंटरनेट की सेवाएं गुरुवार को बंद की गई है.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर: जिले में चौकन्नी पुलिस, चलाया सघन चेकिंग अभियान
एडीएम प्रशासन ने कहा कि इंटरनेट बंद होने से सोशल मीडिया पर अफवाहों को फैलने से रोका जा सकेगा. जनपद में शांति व्यवस्था सुचारू रूप से चल सकेगी. इंटरनेट को फिलहाल गुरुवार के लिए बंद किया गया है और आगे जैसी परिस्थितियां होंगी, वैसा निर्णय लिया जाएगा.