ETV Bharat / state

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ने ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा पर साधा निशाना - birthplace of muzaffarnagar farmer movement

मुजफ्फनगर में 151 फीट लंबे तिरंगा झंडे का उद्घाटन किया गया. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान मौजूद थे. दोनों ने ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा पर जमकर निशाना साधा.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने 151 फीट के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का उद्घाटन किया.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने 151 फीट के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का उद्घाटन किया.
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 6:52 AM IST

मुज़फ्फरनगर: 151 फीट लंबे तिरंगा झंडे का उद्घाटन किया गया. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान मौजूद रहे. जिले के रामपुर तिराहे पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने बटन दबाकर 151 फीट लंबे तिरंगे का ध्वजारोहण किया. इस दौरान स्वतंत्र देव सिंह और संजीव बालियान ने ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा पर जमकर भड़ास निकाली.

'सालों से लड़ते आ रहे किसानों की लड़ाई'

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि कृषि कानून के लिए बाबा टिकैत 20 सालों से लड़ते रहे. आप इतिहास उठा कर देखिए 100 मेंबर गए होंगे तो 100 के 100 ने यही कहा होगा कि किसान को अपना उपज कहीं भी बेचने का अधिकार होना चाहिए. यह बाबा टिकैट के आंदोलनों का पहला मुद्दा था.

'अराजक तत्व लाठी-डंडों और गोली की करते हैं बात'

केंद्रीय मंत्री बालियान ने कहा कि आंदोलन की आड़ में जो भी हुआ, वह बहुत गलत हुआ. अब यह आंदोलन नहीं रहा बल्कि आंदोलन में कुछ अराजक तत्व घुस गए हैं, जिन्होंने दिल्ली में जमकर नंगा नाच किया है. सरकार किसानों की सभी मांगें मानने को तैयार है. किसान आंदोलन के नाम पर जो कुछ दिल्ली में हुआ उससे मैं एक किसान होने के नाते स्तब्ध हूं, दुखी हूं, अपमानित हूं, चिंतित हूं. जिस किसान के बच्चे कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देश की सुरक्षा में अपना बलिदान देते आए हैं, उसी किसान की आड़ लेकर कुछ उपद्रवियों ने जो दिल्ली में किया शायद देश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी. इसका फैसला देश की जनता करेगी. किसान आंदोलन में अराजक तत्व लाठी-डंडों की बात करते हैं, गोली की बात करते हैं. उन्होंने निवेदन करते हुए कहा कि मेरा देश की जनता से निवेदन है कि अब यह किसान आंदोलन नहीं रहा. समझने का प्रयास करें. सरकार किसानों के हित के लिए काम कर रही है. दिल्ली में हुई घटना पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

हिंसात्मक आंदोलन की निंदा

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन के नाम पर हिंसा करेंगे तो इससे आम जनमानस का नुकसान करेंगे. इस तरह के आंदोलन की मैं निंदा करता हूं. बाकी तो शासन-प्रशासन देखेगा कि क्या करना है. सरकार को बदनाम करने के लिए कम्युनिस्ट इसमें भयंकर रूप से लगे हुए हैं. पूरे देश का कम्युनिस्ट इन लोगों के पीछे खड़ा है, क्योंकि उनको लग रहा है कि बंगाल भी जा रहा है , केरल भी जा रहा है. पूरी तरह से उनका सफाया हो रहा है. हिंसा करना उनकी आदत है, माओवादी नक्सलवाद को समर्थन करना उनका काम है.

मुज़फ्फरनगर: 151 फीट लंबे तिरंगा झंडे का उद्घाटन किया गया. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान मौजूद रहे. जिले के रामपुर तिराहे पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने बटन दबाकर 151 फीट लंबे तिरंगे का ध्वजारोहण किया. इस दौरान स्वतंत्र देव सिंह और संजीव बालियान ने ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा पर जमकर भड़ास निकाली.

'सालों से लड़ते आ रहे किसानों की लड़ाई'

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि कृषि कानून के लिए बाबा टिकैत 20 सालों से लड़ते रहे. आप इतिहास उठा कर देखिए 100 मेंबर गए होंगे तो 100 के 100 ने यही कहा होगा कि किसान को अपना उपज कहीं भी बेचने का अधिकार होना चाहिए. यह बाबा टिकैट के आंदोलनों का पहला मुद्दा था.

'अराजक तत्व लाठी-डंडों और गोली की करते हैं बात'

केंद्रीय मंत्री बालियान ने कहा कि आंदोलन की आड़ में जो भी हुआ, वह बहुत गलत हुआ. अब यह आंदोलन नहीं रहा बल्कि आंदोलन में कुछ अराजक तत्व घुस गए हैं, जिन्होंने दिल्ली में जमकर नंगा नाच किया है. सरकार किसानों की सभी मांगें मानने को तैयार है. किसान आंदोलन के नाम पर जो कुछ दिल्ली में हुआ उससे मैं एक किसान होने के नाते स्तब्ध हूं, दुखी हूं, अपमानित हूं, चिंतित हूं. जिस किसान के बच्चे कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देश की सुरक्षा में अपना बलिदान देते आए हैं, उसी किसान की आड़ लेकर कुछ उपद्रवियों ने जो दिल्ली में किया शायद देश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी. इसका फैसला देश की जनता करेगी. किसान आंदोलन में अराजक तत्व लाठी-डंडों की बात करते हैं, गोली की बात करते हैं. उन्होंने निवेदन करते हुए कहा कि मेरा देश की जनता से निवेदन है कि अब यह किसान आंदोलन नहीं रहा. समझने का प्रयास करें. सरकार किसानों के हित के लिए काम कर रही है. दिल्ली में हुई घटना पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

हिंसात्मक आंदोलन की निंदा

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन के नाम पर हिंसा करेंगे तो इससे आम जनमानस का नुकसान करेंगे. इस तरह के आंदोलन की मैं निंदा करता हूं. बाकी तो शासन-प्रशासन देखेगा कि क्या करना है. सरकार को बदनाम करने के लिए कम्युनिस्ट इसमें भयंकर रूप से लगे हुए हैं. पूरे देश का कम्युनिस्ट इन लोगों के पीछे खड़ा है, क्योंकि उनको लग रहा है कि बंगाल भी जा रहा है , केरल भी जा रहा है. पूरी तरह से उनका सफाया हो रहा है. हिंसा करना उनकी आदत है, माओवादी नक्सलवाद को समर्थन करना उनका काम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.